इंडियन प्रीमियर लीग सालों से अपने फैंस के लिए खुशियों का कारण बना रहा है। कई बार ऐसे मैच भी हुए हैं जिसमें कभी एक टीम दूसरी टीम पर हावी हो जाती है तो कभी ऐसे समय में कंपटीशन का मौका ही नहीं मिलता। यहां हम पांच आईपीएल मैच के बारे में बताने वाले हैं जहां जीत का सबसे बड़ा अंतर रनों से देखा जा सकता है।
(Image Source – IPL/BCCI) |
1. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, 2017 – (146 रन)
आईपीएल 2017 में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहली बल्लेबाजी में ही 212/3 का एक बड़ा शानदार स्कोर खड़ा किया था। इसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम सिर्फ 66 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच को 146 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया। मुंबई की तरफ से कर्ण शर्मा और हरभजन सिंह ने इस मैच में 3-3 विकेट हासिल किये थे।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस, 2016 – (144 रन)
इस मैच में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 20 ओवर में आरसीबी को 248/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मैच में शतक लगाया था। विराट कोहली ने केवल 52 गेंदों पर 12 छक्के और 10 चौके की मदद से 129 रनों की पारी खेली थी। बाद में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 104 रनों पर आउट हो गई और 144 रनों से हार गई।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2008 – (140 रन)
साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तभी ब्रैंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर शानदार 158 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम केकेआर को 222/3 तक पहुंचा दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम महज 82 रन ही बना सकी थी और उसे 140 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2015 – (138 रन)
यूनिवर्स बॉस कर क्रिस गेल ने 12 छक्कों और 7 चौकों की मदद से धमाकेदार 117 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा डिविलियर्स ने भी 24 गेंदों पर 45 रन बनाकर आरसीबी का स्कोर 226/3 तक पहुंचा दिया था।
दूसरी पारी में पंजाब की टीम अपने पूरे 20 भी ना खेल पाई। 13.4 ओवर में 88 रन पर ही पंजाब की टीम ने दम तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत मे से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम कर दी।
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारीयर्स इंडिया, 2013 – (130 रन)
ये वही मैच है जिसमें क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी। आरसीबी की टीम का कुल स्कोर 263/5 तक पहुँच गया था। जवाबी बल्लेबाजी में पुणे की टीम महज 133 रनों पर ढेर हो गई थी। इस तरह आरसीबी की टीम को 130 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई थी।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो हमें सबस्क्राइब करना बिल्कुल भी न भूलें।