चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने 150 करोड़ से ज्यादा की सैलरी मिली है। किसी भी टी-20 लीग में किसी भी खिलाड़ी के नाम ऐसा रिकार्ड नहीं कायम हुआ है।
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी अभी कम से कम एक सीजन IPL 2021 की कप्तानी तो करेंगे ही, जिसके लिए उन्हें 15 करोड़ की सैलरी मिलेगी और इसी के साथ धोनी आईपीएल में बतौर सैलरी 150 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जायेंगे।
आईपीएल 2020 तक धोनी ने 137.8 करोड़ रुपये बतौर सैलरी प्राप्त किये हैं जबकि 2021 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इस अब आईपीएल 2021 के बाद धोनी के नाम 152.8 करोड़ रुपये का रिकार्ड दर्ज हो जायेगा।
रोहित शर्मा हैं दूसरे नंबर पर
इस लिस्ट में दूसरा स्थान रोहित शर्मा का है। रोहित को भी आईपीएल 2021 में मुम्बई इंडियंस की टीम ने 15 करोड़ रुपये मे रिटेन किया है। इसी के साथ रोहित आईपीएल मे बतौर सैलरी 146 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेंगे।
143 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर हैं विराट
विराट कोहली को आईपीएल 2021 के लिए उनकी टीम आरसीबी ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसी के साथ विराट कोहली की कुल आईपीएल सैलरी 143 करोड़ के पार पहुँच गयी है।