आईपीएल : जानिए प्रत्येक विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी | Highest Partnership By Wicket in IPL History

आईपीएल हो या क्रिकेट का और भी कोई फॉर्मैट हो, मैच जीतने के लिए दो खिलाड़ियों के बीच साझेदारी का होना बहुत ही आवश्यक होता है। एक अच्छी साझेदारी फंसे हुए मैच को भी जीत तक पहुँचा सकती है। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल की कुछ ऐसी ही पारियों के बारे में बताने वाले हैं। 

ये सभी पारियाँ विकेट के अनुसार होंगी, मतलब ये कि पहले विकेट के सबसे ज्यादा साझेदारी कब और किस-किस खिलाड़ी के बीच हुई। इसी तरह हम पहले विकेट से लेकर आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड आपको बताने वाले हैं। 

पहला विकेट : जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर (185 रन)

1st wicket highest partnership in ipl
Image – IPL/BCCI

पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो ये आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आई थी। सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने मिलकर 185 रन जोड़े थे। इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक लगाया था। 

डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों पर पूरे 100 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 114 रन बनाए थे। 

दूसरा विकेट : विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (229 रन )

2nd wicket highest parnership
Image – IPLT20.com

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2016 में दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था यह साझेदारी किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी के मामले में भी पहले नंबर पर आती है। 

तीसरा विकेट : कैमरून व्हाइट और कुमार संगकारा (157 रन)

डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए कैमरून व्हाइट और कुमार संगकारा ने तीसरे विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी की थी। यह साझेदार पुणे वरीयर्स की टीम के खिलाफ आईपीएल 2012 में आई थी। 186 रनों का पीछा करते हुए पुणे की टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 

चौथा विकेट : सिमरन हेटमयर और गुरकीरत सिंह (144 रन) 

आईपीएल 2019 के अंतिम लीग मैच में सिमरन हेटमयर और गुरकीरत सिंह मान ने 144 रनों की साझेदारी की थी चौथे विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। हेटमयर ने इस मैच में 45 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए थे जिसमें 4 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे। 

पाँचवा विकेट : शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान (134 रन)

शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान के बीच 134 रनों की साझेदारी अब तक की आईपीएल इतिहास में पांचवे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। शुरुआत में विकेट गिरने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को 20 ओवर में 158 रनों तक पहुंचाया था। 
गुजरात लायंस की टीम ने 5 विकेट के अंतर से 12 के बाकी रहते हुए ही इस मैच को अपने नाम कर लिया था। 

छठा विकेट : अंबाती रायडू और कीरोन पोलार्ड (122 रन)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6ठे विकेट के लिए अंबाती रायडू और कीरोन पोलार्ड ने शानदार साझेदारी की थी। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए इस जोड़ी ने 122 रन जोड़े थे। 
इस मैच में मुंबई के पहले पाँच विकेट महज 51 रनों पर गिर गए थे। बावजूद इसके इन दोनों खिलाड़ियों ने 172 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए अपनी टीम शानदार जीत दिलाई। 

सातवाँ विकेट : जगदीश सुचित और हरभजन सिंह (100 रन)

सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो यह रिकॉर्ड जगदीश सुचित और हरभजन सिंह के नाम है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल 2019 में इन दोनों खिलाड़ियों ने 100 रनों की साझेदारी की थी। 
हरभजन सिंह ने इसी मैच में 19 गेंदों पर 50 रन बनाए थे हालांकि उनकी ये पारी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी थी।

 विकेट 

 खिलाड़ी 

रन  

खिलाफ  

वर्ष  

 पहला 

जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर

 185 

RCB 

2019  

 दूसरा 

विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स  

229  

GL 

2016  

 तीसरा 

 कैमरून वाइट और कुमार संगकारा 

 157 

 PWI

 2012 

 चौथा 

 शिमरॉन हेटमायर और गुरकीरत सिंह मान

 144 

SRH 

2019  

 पाँचवाँ    

शकीब अल हसन और यूसुफ पठान  

134* 

GL 

2016  

 छठा 

अंबाती रायडू और कीरोन पोलार्ड  

122* 

RCB 

2012  

 सातवाँ 

 जगदीश सूचित और हरभजन सिंह 

 100 

KXIP 

 2015 

 आठवाँ 

ब्रैड हॉग और जेम्स फॉकनर 

 69 

 MI

 2014

 नौवां 

 सैम करन और इमरान ताहिर 

 43

 MI

 2020

 दसवां 

 टॉम करन और अंकित राजपूत 

 31*

KKR 

 2020

 अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो हमें सबस्क्राइब जरूर करें जिससे कि आपको आईपीएल से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले मिलती रहे। 


इसे भी पढ़ें – 


Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X