आईपीएल में आज किसका मैच है | IPL Me Aaj Kiska Match Hai

  • Post category:IPL 2021 / News

आईपीएल में आज किसका मैच है : दोस्तों आईपीएल की शुरुआत सच पूछो तो 9 अप्रैल से ही हो गई थी लेकिन फिर 1 मई आते आते कोरोना महामारी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू किया और आईपीएल के भी कुछ खिलाड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। जिसके चलते आईपीएल 2021 को बीच में स्थगित करना पड़ा था। 

अब आईपीएल 2021 की एक बार फिर से शुरुआत हो चुकी है और 19 सितंबर को इसका पहला मैच में शानदार अंदाज में खेला जा चुका है। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने वाले हैं कि आईपीएल में आज किसका मैच है?

आईपीएल में आज किसका मैच है (IPL Me Aaj Kiska Match Hai)

आईपीएल में आज किसका मैच है : अगर बात आईपीएल में होने वाले आज के मैच की करें तो आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के दूसरे फेज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। 

  Impact Player Rule in Hindi : जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सभी बारीकियाँ

“आईपीएल में आज किसका मैच है” से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी 

जैसा कि आपको ऊपर पता चल ही चुका है कि आज किसका आईपीएल मैच है तो अब हम आईपीएल में आज के मैच से जुड़ी अन्य सभी जानकारियाँ भी साझा करने वाले हैं। आपको बता दें आईपीएल में आज होने वाला मैच शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना प्रस्तावित है। 

पहला मैच 

आईपीएल में आज किसका मैच है
पहली टीम सनराइजर्स हैदराबाद
दूसरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स
तारीख 29 सितंबर 2021
समय शाम साढ़े तीन
स्टेडियम दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
शहर दुबई, यूएई

आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा

आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा? अगर आप भी इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं तो आपको बता दें की आज आईपीएल मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल में आज किसका मैच है से जुड़ी दिलचस्प जानकारियाँ 

ऊपर आपको आईपीएल में आज किसका मैच है से जुड़ी सभी छोटी से छोटी जानरियाँ उपलब्ध करवा दी गई हैं। अब हम आईपीएल में आज के मैच से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियाँ देखने वाले हैं। 
  जानिए कौन होगा केकेआर का अगला कप्तान, टीम मैनेजमेंट ने किया एलान

आशा करते हैं कि आपको आईपीएल में आज किसका मैच है से जुड़ी हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताएं और आईपीएल से जुड़ी ऐसी ही और भी शानदार जानकारी सबसे पहले पाते रहने के लिए हमें गूगल न्यूज पर जरुर फॉलो करें। 

प्रातिक्रिया दे

IPL Special
Latest Post