टुडे आईपीएल मैच न्यूज इन हिन्दी | IPL News Today in Hindi | आईपीएल की ताजा न्यूज़ 2021

आईपीएल मैच न्यूज इन हिंदी : अगर आप आईपीएल के फैन हैं और आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको अभी आईपीएल से जुड़ी खबरों को जानने में दिलचस्पी होगी। इसीलिए हम आपके लिए आईपीएल टुडे मैच न्यूज इन हिंदी नाम से एक अलग सेक्शन लेकर आए हैं।

Contents

टुडे आईपीएल मैच न्यूज इन हिंदी (आईपीएल की ताजा न्यूज़ 2021)

लेटेस्ट आईपीएल की ताजा न्यूज 2021 से जुड़े रहने के लिए हमेशा गूगल पर IPL News in Hindi के बाद .com टाइप करें। 

21 सितंबर : टुडे आईपीएल मैच न्यूज इन हिन्दी

आज यानि 21 सितंबर को आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। अगर आप भी आईपीएल के फैन हैं और आईपीएल की ताजा न्यूज 2021 पाते रहना चाहते हैं तो हमेशा IPL News In Hindi के साथ बने रहें। 

पंजाब बनाम राजस्थान : आज होगा मुकाबला

आईपीएल में बने रहने के लिए दोनों टीमों का जितना बेहद जरूरी। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 6ठें और पंजाब 7वें स्थान पर काबिज। 

20 सितंबर : टुडे आईपीएल मैच न्यूज इन हिन्दी

आरसीबी बनाम केकेआर

  • महज दस ओवर में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता मैच। 
  • आरसीबी ने दिया था 92 रनों का लक्ष्य 
  • केकेआर ने एक विकेट खोकर किया लक्ष्य को हासिल 
  • वरुण चक्रवर्ती बने मैन ऑफ द मैच
विराट कोहली एक बार फिर नाकाम, 5 रन बनाकर हुए आउट

रोहित शर्मा ने कहा – गियर बदलने के लिए तैयार हूँ अब 

लगातार इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद अब रोहित शर्मा के सामने आईपीएल की चुनौती आई है। हालांकि रोहित शर्मा को ये चुनौती काफी पसंद भी आती है। शायद इसीलिए मुंबई इंडियंस आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीतने वाली एक मात्र टीम है। 

टेस्ट में बल्लेबाजी करने के बाद अब रोहित ने ट्विटर पर लिखा कि अब गियर बदलने के लिए तैयार हूँ – 

Time to switch gears @mipaltan pic.twitter.com/PJrZONfpgI

— Rohit Sharma (@ImRo45) September 17, 2021

गेल, पूरन और अलेन पहुंचे यूएई, पंजाब किंग्स ने किया स्वागत (टुडे आईपीएल मैच न्यूज़ इन हिंदी)

सीपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद ही पंजाब किंग्स के 3 महत्वपूर्ण कैरेबियाई खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं। आपको बता दें बीसीसीआई ने सीपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों के लिए बायो बबल टू बायो बबल ट्रांसफर की अनुमति दे दी है। ये सभी खिलाड़ी अब सीधे आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं।

ऋषभ पंत ही रहेंगे आईपीएल फेज – 2 कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर खुद टीम मैनेजमेंट ने लगाम लगा दिया है। यूएई में होने वाले के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी नहीं होगी।

17 अक्टूबर को होगा आईपीएल की 2 नहीं टीम का एलान

टुडे आईपीएल मैच न्यूज इन हिन्दी : बीसीसीआई ने अभी हाल ही में 2 नई टीमों के नीलामी की प्रक्रिया को शुरू किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार अब 17 अक्टूबर को दो नई टीमों के लिए हुई बिडिंग को देखा जायेगा और सबसे ज्यादा बिडिंग करने वाले को 2 नई टीमों का मालिक घोषित कर दिया जायेगा।

टुडे आईपीएल न्यूज़ इन हिंदी : अगर आप आईपीएल से जुड़ी सभी खबरें सीधे अपने मोबाइल पर नोटिफिकेशन के माध्यम से पाना चाहते हैं तो आईपीएल को गूगल न्यूज़ पर जरूर फॉलो करें। 

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X