रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल इतिहास | History of Royal Challengers Bangalore (RCB) in IPL in Hindi

आरबीसी एक फ्रेंचाईजी टीम है जिसका पूरा नाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore ) यह  टीम आईपीएल (Indian Premier League) में हिस्सा लेती हैं। यह टीम 2008 में यूनाइटेड स्पिरिट्स द्वारा बनाई गई थी। जो कि एक लिकर कंपनी है और शायद इसीलिए इन्होंने अपनी टीम का नाम भी अपने लिकर ब्रांड रॉयल चैलेंज पर रख दिया। 

(Image Source – IPL/BCCI)

इस टीम के कप्तान विराट कोहली है और अभी के लिए मौजूदा कोच का नाम साइमन कैटिच (Simon Katich) है। टीम अपने घरेलू मुकाबले के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम जो कि बैंगलोर में है, का इस्तेमाल करती है। 

गौर करने वाली बात है कि ये टीम आईपीएल कभी भी नहीं जीती है, पर यह 2009 से 2016 तक तीन बार रनर-अप यानि उपविजेता रह चुकी है। क्रिकेट के गलियारों में इनको अंडर अचीवर का टाइटल भी मिला है और ऐसा इसलिए क्योंकि इनके टीम में बहुत सारे अच्छे प्लेयर्स होने के बावजूद भी इन्होंने कभी आईपीएल पर कब्जा नहीं जमा पाया।

Contents

Franchise History of RCB (आरसीबी की टीम मालिकों का इतिहास)

2007 सितंबर में बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने यह घोषणा किया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग यानी (आईपीएल), एक T-20 प्रतियोगिता 2008 से शुरू करेंगे। आईपीएल की इस प्रतियोगिता में सबसे पहले 8 शहरों ने भाग लिया। उनमें से एक बेंगलुरु की टीम भी थी। बेंगलुरु की टीम को (RCB Owner Name) विजय माल्या ने 111 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा। यह आईपीएल की मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी सबसे महंगी टीम थी। 2019 के एक सर्वे में पता लगाया गया कि इस टीम की ब्रांड वैल्यू 595 करोड़ है।

RCB Team History of every IPL Season | प्रत्येक आईपीएल सीजन में आरसीबी का इतिहास 

Auction Details of RCB in IPL 2008 | आईपीएल 2008 में आरसीबी किन खिलाड़ियों को खरीदा था?

2008 की आईपीएल नीलामी के लिए राहुल द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने अपने आइकॉन प्लेयर के रूप में नामित किया था। इसका सीधा सा मतलब ये था कि राहुल द्रविड़ आरसीबी की टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे और इन्हें नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगने वाले खिलाड़ी की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक भुगतान किया जाएगा। राहुल द्रविड़ के अलावा इस टीम के मालिकों ने कई सारे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया था । जिनमें से कुछ बड़े प्लेयर्स के नाम हैं अनिल कुंबले, जहीर खान, मार्क बाउचर और कैमरून वाइट।

RCB Team Player List of IPL 2008 | 

खिलाड़ी प्रकार
राहुल द्रविड़ (कप्तान)  बल्लेबाज 
भरत चिपली  बल्लेबाज 
वसीम जाफ़र  बल्लेबाज
विराट कोहली  बल्लेबाज
शिवनरायन चंद्रपाल  बल्लेबाज
श्रीवत्स गोस्वामी  बल्लेबाज
सुनील जोशी  बल्लेबाज
मिस्बाह-उल-हक  बल्लेबाज
देवराज पाटील  बल्लेबाज
रॉस टेलर  बल्लेबाज
कैमरन व्हाइट  बल्लेबाज
नेरवांडे अयप्पा  गेंदबाज
के पी आपन्ना  गेंदबाज
अनिल कुंबले  गेंदबाज
डेल स्टेन  गेंदबाज
ऍशले नोफ़के  गेंदबाज
विनय कुमार  गेंदबाज
अब्दुर रज्जाक गेंदबाज
जहीर खान  गेंदबाज
प्रवीन कुमार  गेंदबाज
जैक कालिस आलराउंडर
जगदीश अरुन कुमार आलराउंडर
मार्क बाउचर विकेटकीपर बल्लेबाज 

Performance in IPL 2008 | आईपीएल 2008 में आरसीबी की टीम का प्रदर्शन

साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी और इस वर्ष इस टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे। जिसमें से वह आठ टीमों में सातवें नंबर पर आए। 

राहुल द्रविड़ ने आरसीबी के लिए इस वर्ष सबसे ज्यादा 371 रन बनाए थे। इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी 300 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया था। गेंदबाजी में जहीर खान ने 13 विकेट झटके थे।

आरसीबी की इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम मालिक विजय माल्या ने राहुल द्रविड़ द्वारा नीलामी खरीदे गए खिलाड़ियों के लिए उनकी खुले तौर पर आलोचना की थी और उन्होंने कहा कि नीलामी में न बैठकर मैंने अपने जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की है। 

जिसके कारण टीम के चीफ क्रिकेटिंग ऑफिसर मार्टिन क्रो ने अपने  पद से इस्तीफा दे दिया। इन्होंने अपने टीम के प्लेयर जहीर खान को हटाकर रोबिन उथप्पा से बदल दिया। 

Auction Details of RCB in IPL 2009 | आईपीएल 2009 में आरसीबी किन खिलाड़ियों को खरीदा था?

आईपीएल 2009 की नीलामी में इस टीम ने केविन पीटरसन को 1.55 मिलियन डॉलर की रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान भी बनाया। इसी के साथ ही केविन पीटरसन उस साल की नीलामी में संयुक्त रूप से आईपीएल 2009 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने एंड्रू फ्लिंटॉफ को इतनी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। 

इसके अलावा आरसीबी ने रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे को भी अपनी टीम में शामिल किया था। 

RCB Performance in IPL 2009 | आईपीएल 2009 में आरसीबी का प्रदर्शन 

केविन पीटरसन की कप्तानी में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2009 में अपना पुराना प्रदर्शन जारी रखा। इसी बीच पीटरसन आईपीएल को बीच में ही छोड़कर अपने देश वापस चले गए जिस वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी अनिल कुंबले को सौंपी गई।
कुंबले से पहले टीम अपने 6 शुरुआती मुकाबलों में सिर्फ 2 ही जीत हासिल कर पाई थी। लेकिन अगले 8 मुकाबलों में से 6 मैच जीतकर ये टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इसी के साथ आरसीबी को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ने का भी मौका मिला।
सेमीफाइनल में सीएसके को 5 विकेट से मात देने के बाद अब इस टीम को फाइनल के लिए डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (Deccan Chargers Hyderabad) के खिलाफ खेलना था। 
पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मुकाबले में आरसीबी की टीम ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद को 143/6 पर ही समेट  दिया लेकिन बल्लेबाजी के दौरान इस टीम के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही दहाई के आंकड़े को पार सके। इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने 6 रनों के अंतर से आईपीएल 2009 के खिताब पर कब्जा जमा लिया। 

आईपीएल 2010 से 2020 तक आरसीबी का इतिहास | RCB Team History from IPL 2010 – 2020

2010 से लेकर 2016 तक के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 2 और बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई लेकिन एक भी फाइनल मैच जीतने का कारनामा नहीं रच पाए इस टीम के खिलाड़ी। 2011 मे इस टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ के खिलाफ हार का सामना करना था। इसी के पाँच साल सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से भी 2016 के फाइनल में इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 

2017 में एक बार फिर से ये टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही। टूर्नामेंट के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में नीचे से पहले स्थान पर काबिज थी। कुल 14 मैचों में इस टीम को इस सीजन सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिल पाई थी। 

इसके बाद आईपीएल 2018 में ये टीम छठवें स्थान थी और 2019 में साल 2017 की तरह ही टेबल टॉप किया था लेकिन टेबल को उल्टा कर के। 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 5 मैचों में जीत हासिल की थी। 

RCB History (Performance) in IPL 2020 | आईपीएल 2020 में आरसीबी का इतिहास (प्रदर्शन)

आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन की बात करें तो इस सीजन ये टीम अपने कुल 14 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल चौथे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुई थी। आरसीबी को अब आगे का सफर तय करने के लिए सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलीमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल करनी थी लेकिन इस बार भी इन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई सनराईजर्स हैदराबाद ने बड़ी ही आसानी से सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

अब 2021 में आईपीएल का 14 सीजन आयोजित होना है । इस बार भी हमेशा की तरह ही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ही हैं। एक बार फिर से इस टीम के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली हैं। ऐसे में इस बार आपको इस टीम से क्या उम्मीदें हैं कमेन्ट में जरूर बताएं और आईपीएल से जुड़ी सभी जानकारी के हमें सबस्क्राइब तो जरूर ही कर लें। 

RCB Highest Score in IPL History | आईपीएल इतिहास आरसीबी के सबसे ज्यादा रन

263/5 vs Pune Warriors 

आईपीएल में अगर Highest Score की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है। आईपीएल 2013 में पुणे वरीयर्स के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में सबसे ज्यादा 263 रन बना डाले थे। इसमें बड़ा योगदान क्रिस गेल का था। 

क्रिस गेल ने इस मैच में अपने पहले 50 रन गेंदों में जबकि अगले 50 रन महज 13 गेंदों में बनाकर 30 गेंदों में शतक लगाने का इतिहास रच दिया था। कुल मिलाकर क्रिस गेल के बल्ले से इस मैच में महज 66 गेंदों में 175 रन निकले थे। 

248/8 vs Gujrat Lions

इसके अलावा भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने साल 2016 में एक बार फिर से आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे स्कोर बना दिया था। गुजरात लायन्स (Gujrat Lions) के खिलाफ खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 248 बना डाले थे। विराट कोहली ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 109 रन जबकि ए बी डिविलयर्स ने 52 गेंदों पर 129 रन बनाया था। 

RCB Worst Record in IPL History | आईपीएल इतिहास में आरसीबी का सबसे खराब प्रदर्शन

आईपीएल के 10वें सीजन 2010 में आरसीबी के नाम आईपीएल में सबसे कम रनों पर आउट होने का रिकार्ड भी दर्ज है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ये टीम 49 रनों पर ही पूरी तरह से ऑल हो गई थी। 
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी खिलाड़ी मिल कर सिर्फ 9.4 ओवर तक ही मैदान पर टिके रह सके थे। कोई भी बल्लेबाज इस मैच में दो अंकों तक नहीं पहुँच सका था। केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए थे। 

RCB Playoff History in Hindi | आरसीबी प्लेऑफ़ इतिहास 

आईपीएल में प्लेऑफ का मतलब पॉइंट्स टेबल में आने वाली शुरुआती टीमों से है। प्लेऑफ में पहुँचने वाली टीमों को आगे क्वालफाइअर और आईपीएल फाइनल तक पहुँचने का मौका मिलता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल के इतिहास में कुल 4 बार प्लेऑफ तक पहुँचने में सफल हो पाई है। पहली बार आईपीएल के दूसरे सीजन 2009 में, उसके बाद 2011, 2016 और आईपीएल 2020 में प्लेऑफ़ तक पहुंची थी।  

RCB IPL History Points Table | RCB All Season IPL Points Table

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल इतिहास को अगर पॉइंट्स टेबल के नजरिए से देखें तो आप पाएंगे कि ये टीम आईपीएल के 13 सीजन बीत जाने के बाद भी कभी पॉइंट्स टेबल को टॉप नहीं कर पाई है। 
हालांकि एक बार जरूर आईपीएल के नौवें सीजन में ये टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान तक पहुँच गई थी। 

सीजन

जीत

हार

प्वाइंट्स

स्थान

2008

04

10

08

07

2009

08

06

16

03

2010

07

07

14

04

2011

09

04

16

04

2012

08

07

17

05

2013

09

07

18

05

2014

05

09

10

07

2015

07

05

16

07

2016

08

06

16

02

2017

03

10

07

08

2018

06

08

12

06

2019

05

08

11

08

2020

07

07

14

04

 

Royal Challengers Bangalore (RCB) FAQ’s

RCB की टीम का मालिक कौन है?

ये टीम 2008 में यूनाइटेड स्पिरिट नाम की कंपनी द्वारा बनाई गई थी, जिसके मालिक विजय माल्या हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कितनी बार आईपीएल फाइनल खेल है?

कुल तीन बार। 2009, 2011 और 2016 में क्रमशः डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ। 

विराट कोहली से पहले RCB का कप्तान कौन था?

राहुल द्रविड सबसे पहले इस टीम के कप्तान थे, बाद केविन पीटरसन और फिर अनिल कुंबले को कप्तान बनाया गया था। 
अगर आप भी आईपीएल के प्रशंसक हैं और आईपीएल से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले पान चाहते हैं तो हमें सबस्क्राइब करना बिल्कुल भी न भूलें। 

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X