Abhinav Manohar Sadarangani Biography in Hindi | अभिनव मनोहर सदरंगानी का जीवन परिचय

Abhinav Manohar Sadarangani Biography in Hindi : आईपीएल 2022 के लिए 12 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इसमें कई बड़े खिलाड़ियों पर तो जमकर पैसों की बरसात हुई है लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसे भी अनकैप्ड खिलाड़ी रहे जिन्हें उनके हुनर का अच्छा खासा दाम भी मिला है।

Abhinav Sadarangani Biography in Hindi

इन्हीं में से एक खिलाड़ी है अभिनव मनोहर सदरंगानी। गुजरात टाइटंस की टीम ने इस खिलाड़ी के लिए दिल खोल कर अपनी झोली से पैसे निकाले हैं।

यहां मैं आपको इस खिलाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी (Abhinav Manohar Sadarangani Biography in Hindi) देने वाले हैं।

Abhinav Manohar Sadarangani Biography in Hindi (अभिनव मनोहर सदरंगानी का जीवन परिचय)

नाम अभिनव मनोहर सदरंगानी
जन्म तिथि 16 सितंबर 1994
जन्म स्थान बैंग्लोर
राज्य कर्नाटक
पेशा खिलाड़ी
मुख्य भूमिका बैट्समैन
बल्लेबाजी शैली दायें हाथ से
आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस
आईपीएल डेब्यू लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ
आईपीएल फीस 2.60 करोड़

 

12 फरवरी को हुई नीलामी में इस धुआंधार बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस की टीम ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि पर अपनी टीम में शामिल किया।

घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी लंबे लंबे छक्के लगाकर मैच को खत्म करने के लिए जाना जाता है। गुजरात की टीम ने शायद इसी कमी या एक फिनिशर की भूमिका के लिए ही इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में अभिनव मनोहर सदरंगानी कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में यह अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए काफी चर्चित भी रहे हैं।

हालांकि अब आईपीएल में उन्हें एक बड़ा मंच मिलेगा जिस पर उन्हें अपनी काबिलियत का एक बार फिर से दिखावा करना होगा।

आईपीएल से जुड़ी ऐसे ही और भी शानदार जानकारी सबसे पहले बातें रहने के लिए हमें गूगल पर IPLNewsInHindi.com सर्च करें।

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X