आदिल रशीद, आप हो सकता है इस नाम से काफी पहले से परिचित हों लेकिन आईपीएल में इनकी एंट्री पहली बार होने वाली है। आज हम इस लेख के माध्यम से आदिल रशीद से जुड़े सभी तथ्यों और उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे।
आदिल रशीद का जीवन परिचय (Adil Rashid Ka Jivan Parichay)
नाम | आदिल उस्मान रशीद |
जन्म | 17 फरवरी 1988 |
जन्म स्थान | ब्रैफोर्ड, यार्कशायर |
लंबाई | 5 फीट 8 इंच |
बल्लेबाजी | बायें हाथ से |
गेंदबाजी | दायें हाथ से |
आईपीएल टीम | पंजाब किंग्स |
जर्सी नंबर | 55 |
आदिल उस्मान अली इंग्लैण्ड की घरेलू टीम यार्कशायर की तरफ क्रिकेट खेलने वाले गेंदबाज हैं। रशीद घरेलू क्रिकेट में इंग्लैण्ड की घरेलू टीम यार्कशायर की तरफ से खेलते हैं। आदिल रशीद के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो मूलतः ये पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर से आते हैं।
साल 1967 में इनका परिवार पीओके से इंग्लैण्ड चला गया था और तभी से आदिल रशीद इंग्लैण्ड में ही हैं।
2006 में किया था काउंटी में डेब्यू (Adil Rashid County Debut)
साल 2006 में आदिल रशीद को काउंटी क्रिकेट में यार्कशायर की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। इस मैज में आदिल रशीद विदेशी खिलाड़ी डैरन लैमन की जगह खेल रहे थे। अपने पहले ही मैच में आदिल रशीद ने सिरफ 67 रन देकर 6 विकेट हासिल कर पूरी टीम को धराशायी कर दिया था।
इसी के बाद उन्हें अंडर-19 की टेस्ट टीम में भी जगह मिल गयी।
आदिल रशीद का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Adil Rashid Test, ODI, T20 Debut)
जनवरी 2008 में इंग्लैण्ड की टीम भारत दौरे पर दलीप ट्रॉफी के लिए आने वाली थी। इस सीरीज के लिए पहली बार आदिल को बतौर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया।
इस दौरे पर आदिल रशीद ने 2 मैच खेले थे जिसमें उन्हें कुल 6 विकेट हासिल हुआ था।
साल 2009 में इस खिलाड़ी को वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय भी खेलने का मौका मिला। राशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था।
आदिल रशीद आईपीएल डेब्यू (Adil Rashid IPL Debut)
राशिद खान और आईपीएल का हमेशा से 36 का आँकड़ा रहा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इससे पहली रशीद कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल में खेलने का मौका दिया है।
उत्तर. पंजाब किंग्स
उत्तर. आदिल रशीद इंग्लैण्ड के नागरिक हैं। मूलतः इनका परिवार पीओके से संबंधित है।
उत्तर. इस्लाम धर्म