अजिंक्या रहाणे ने जड़ा 19 गेंदों में अर्धशतक, चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से तेज अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान अजिंक्या रहाणे ने अपने खूबसूरत शॉट से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। आज रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया था, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में अजिंक्या रहाणे ने अपने बल्ले से वानखेड़े स्टेडियम के कोने-कोने में बेहद ही दर्शनीय शॉट लगाते हुए मात्र 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके इस प्रदर्शन को देख कर वहां मौजूद दर्शक ही नहीं बल्कि कमेंटेटर भी हतप्रभ रह गए थे।

जब अजिंक्या रहाणे बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय चेन्नई का स्कोर 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय 1 विकेट पर 21 रन हो चुका था। लेकिन उसके बाद अजिंक्या ने ऐसी बल्लेबाजी करी कि ये मैच आसानी से चेन्नई की मुट्ठी में आ गया।

अरशद खान के एक ओवर में रहाणे ने 23 रन ठोके

अजिंक्या रहाणे के खूबसूरत शॉट लगाने का सिलसिला अरशद खान के दूसरे ओवर से शुरू हुआ जब उन्होंने उस एक ओवर में 4 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 23 रन कूट डालें। इस ओवर में रहाणे ने अपनी कलाइयों का खूबसूरत प्रयोग किया और अलग-अलग दिशाओं में शॉट लगाए। उन्होंने ऑफ साइड पर बैकफुट पंच, स्ट्रेट ड्राइव और पुल शॉट लगाए जिसके बाद चेन्नई के खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

मात्र 19 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

एक ही ओवर में 23 रन बनाने के बाद रहाणे ने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा, पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में रहाणे ने मात्र 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक हासिल किया और उनकी इस पारी की बदौलत पॉवरप्ले के अंत में चेन्नई का स्कोर 68 रन पर 1 विकेट था।

रहाणे के द्वारा लगाया गया तेज अर्धशतक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक हैं। इस साल के IPL में रहाणे ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया हैं इससे पहले मायर्स और बटलर ने 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

रहाणे को इस सीजन के लिए चेन्नई के द्वारा उनकी बेस प्राइज 50 लाख में खरीदा गया था, 2022 के सीजन में रहाणे कोलकाता टीम में शामिल थे जहां उन्हें केवल 4 मैच खेलने का मौका मिला था। रहाणे की आज की पारी 8वें ओवर में समाप्त हुई जब वो पीयूष चावला के दूसरे ओवर में एक गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए, रहाणे ने अपनी पारी में 27 गेंदों पर 61 रन बनाए, उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया।

चेन्नई के लिए लगे सबसे तेज अर्धशतक

गेंद खिलाडी एवं विरुद्ध वर्ष
16 सुरेश रैना vs PBKS 2014
19 मोइन अली vs RR 2022
19 अजिंक्या रहाणे vs MI आज
20 एम एस धोनी vs MI 2012

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X