Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi : अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आँकड़े व सभी जानकारी

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi : आईपीएल के 16वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। आईपीएल का सातवाँ मैच दिल्ली और गुजरात के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली जिसे पहले फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था। 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच शाम को 7: 30 शुरू होगा।

delhi stadium pitch report in hindi

इस लेख में आज हम आपको अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi) या फिर कहे फिरोज शाह कोटला पिच रिपोर्ट (Feroz Shah Kotla Stadium Pitch Report in Hindi) के बारे में विस्तार से बताने वाले है। फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (Feroz Shah Kotla Stadium, Delhi) को अब अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) के नाम से जाना जाता है।

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi : अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

स्थापना 1883
नाम अरुण जेटली स्टेडियम
पुराना नाम फिरोज शाह कोटला स्टेडियम
स्थान दिल्ली
दर्शक बैठने की क्षमता 41842
 Ends स्टेडियम इंड और पवेलियन इंड
लेख प्रकार Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi

किसी भी मैच का परिणाम उसके पिच रिपोर्ट पर निर्भर करता है। बात करे अगर अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi) की तो यहाँ की पिच भूरी और सपाट है। जिसके वजह से फिरोज शाह कोटला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के लिए उत्कृष्ट मानी जाती है। पिच सपाट होने के वजह से बैट्समैन को अपने शॉर्ट्स खेलने में आसानी होती है।

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi : अरुण जेटली स्टेडियम की इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी भी काफी कारगर साबित हो सकती है। शुरू में दिल्ली स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है। जिससे स्पिनर को मदद मिलती है। इस पिच पर आंकड़ों के अनुसार कप्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।

Stats of Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi

कुल मिलाकर अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi) इन सभी आंकड़ो के आधार पर इस पिच पर बैटिंग और स्पिन गेंदबाजी में अच्छा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर बना सकती है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग तो इसके जवाब में हम कह सकते हैं की फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम एक बल्लेबाजी पिच है। 

Arun Jaitley Stadium Pitch Report Batting or Bowling Pitch Report Hindi

बात करें अगर कि अरुण जेटली स्टेडियम पिच के बारे में कि यह पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग पिच तो आपको बता दें कि यहाँ कि बाउंड्री छोटी और आउट फील्ड काफी तेज है। पिच सपाट होने के साथ पिच पर घास देखने को मिलती है ये सभी तथ्य सिर्फ इस तरफ इशारा करते है कि यह एक बैटिंग पिच है। फिरोज शाह स्टेडियम में कई बार 200 के उपर रन बने हैं।

Arun Jaitley Stadium Last T20 Match | अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली मेंं खेला गया लास्ट t20 मैच

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया लास्ट t20 मैच (Feroz Shah Kotla Stadium Last T20 Match) एक हाई स्कोरिंग मैच था। अरुण जेटली स्टेडियम में आखिरी मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211/4 का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ रखा था। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था।

  • भारत के तरफ से सर्वाधिक 76 रन ईशान किशन में बनाया था।
  • साउथ अफ्रीका की तरफ से कोई गेंदबाज 1 से ज्यादा विकेट नहीं पाया था।
  • साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक 75 रन रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने बनाया था।
  • भारत की तरफ से भी कोई गेंदबाज 1 से ज्यादा विकेट नहीं मिला था।

पिछले मैच के आधार पर देखें तो इस पिच पर एक बड़ा लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इस (last match played in Arun Jaitley Stadium) मैच के बाद अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है।

Arun Jaitley Stadium IPL Record : अरुण जेटली दिल्ली स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड
कुल मैच 78
जीत (पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 35
जीत (दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 41
टाइ 2
औसत स्कोर 162
अधिकतम स्कोर 231/4 (दिल्ली कैपिटल्स )
न्यूनतम स्कोर 66 (दिल्ली कैपिटल्स)

DC vs GT Match Pitch Report in Hindi : फिरोज शाह कोटला/अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi : अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली को पहले फिरोज शाह कोटला नाम से जाना जाता था। इस स्टेडियम में 41 हजार से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठ कर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। यह भारत का दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम है। अरुण जेटली स्टेडियम/फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है। अरुण जेटली स्टेडियम में ही साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले एक पारी में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

होम ग्राउंड होने के वजह से यहाँ पर दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी लग रहा है। इस पिच पर हुए पिछले तीन मैचो में दिल्ली कैपिटल्स को ही जीत मिली है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच रिपोर्ट टूडे (Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi) के बात करें तो यहाँ पिच पर हरे घास देखने को मिलेंगे, पिच सपाट रहेगी और शुरू में बल्लेबाज तो बाद में स्पिनर अपना कमाल दिखा सकते हैं। इस स्टेडियम में कप्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, पिच पर घास होने की वजह से बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने में आसान होगा। इस मैच में आप एक बड़े स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक कुल 78 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 35 बार मैच जीती है और बाद में चेज करने वाली टीम 41 बार मैच जीती है जिससे यह पता चलता है कि इस पिच पर चेज करना थोड़ा आसान होता है। 2 मैच टाई हुए है। यहाँ IPL मैच का औसत स्कोर 162 रन है। 

Arun Jaitley Stadium T20 Records (International) : अरुण जेटली स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैच में रिकॉर्ड

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम t20 रिकॉर्ड
कुल मैच 13
जीत (पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 4
जीत (दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 9
टाइ 0
औसत स्कोर 139
अधिकतम स्कोर 212/3 (साउथ अफ्रीका)
न्यूनतम स्कोर 120/10 (श्रीलंका)
उच्चतम स्कोर पीछा किया 212 (साउथ अफ्रीका)
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया 96/7 (इंडिया वुमेंन)

Pitch Reports of Arun Jaitley Stadium Delhi Last 5 IPL t20 Match : अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली मेंं पिछले 5 आईपीएल टी20 मैच

तारीख जीत हार अंतर
4 अप्रैल 2019 सनराईजर्स हैदराबाद (131/5) दिल्ली कैपिटल्स (129/8) 5 विकेट
18 अप्रैल 2019 मुंबई इंडियंस (168/5) दिल्ली कैपिटल्स (128/9) 40 रन
20 अप्रैल 2019 दिल्ली कैपिटल्स (166/5) पंजाब (163/7) 5 विकेट
28 अप्रैल 2019 दिल्ली कैपिटल्स (187/5) बैंगलोर (171/7) 16 रन
4 मई 2019 दिल्ली कैपिटल्स (121/5) राजस्थान रॉयल्स (115/9) 5 विकेट

दोस्तों हम अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi) को विस्तार से जान चुके हैं अब हम तो अब जान लेते हैं  Arun Jaitley Stadium Weather Report in Hindi (अरुण जेटली स्टेडियम मौसम रिपोर्ट)

अरुण जेटली स्टेडियम मौसम रिपोर्ट | Arun Jaitley Stadium Weather Report in Hindi

दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi की बात करें तो स्टेडियम का ताप मन 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। 11 किमी प्रति घंटे कि रफ्तार से हवा चल सकती है।   Arun Jaitley Stadium weather Report in Hindi बात करें अगर आज की अरुण जेटली स्टेडियम मेंं बारिश होगी या नहीं तो मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली मेंं बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। हाँ थोड़े बादल आसमान में दिखाई से सकते है। स्टेडियम में 47% तक आद्रता रह सकती है।

इसे भी पढ़ें : Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X