31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होनी है और सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों को और जोरो से कर रही हैं इसी बीच आई पी एल 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की धरती से एक बुरी खबर भी सामने निकल कर आ रही है।
आपको बता देंगे साउथ अफ्रीकी टीम को 31 मार्च और 2 अप्रैल को नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मुकाबले खेलने हैं। जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका के बहुत से खिलाड़ी जो आईपीएल के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आपको बता दें कि इन में से कुल 6 टीमें ऐसी हैं जिसमें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की अहम भूमिका रहेगी।
सबसे पहली टीम सनराइजर्स हैदराबाद की है जिसमें कुल 3 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल है। एडेन मारकरम, हेनरिक क्लासेन, और मार्को जेनसन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एनरिक नोर्जे, लुंगी एंगिडी शामिल है। मुंबई इंडियंस की टीम में भी 2 महत्वपूर्ण खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिट्सन स्टब्स शामिल हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम में डेविड मिलर, लखनऊ सुपर जायंट्स से क्विंटन डि कॉक और पंजाब किंग्स की तरफ से कागिसो राबाडा आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
साउथ अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने दो मुकाबले जीतकर भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है। ऐसे में यह तो मुकाबले साउथ अफ्रीकी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं जिसकी वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका अपने मुख्य खिलाड़ियों को आईपीएल के शुरुआती मुकाबले खेलने की अनुमति नहीं दे पा रहा है।