आईपीएल से ठीक पहले अगर आप लखनऊ सुपरजाइंट्स के फैन है तो आपके लिए खबर थोड़ी बुरी है। आपको याद ही होगा कि अभी कुछ ही दिन पहले लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक T20 मुकाबला खेला गया था।
इस टी-20 मुकाबले को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चाएं भी हुई थी। इस मैच में दोनों ही टीमों को 20 ओवर में 100 रन बनाने के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ा था। जिसके बाद क्रिकेट जगत की तरफ से लखनऊ की पिच को लेकर काफी सवाल किए गए थे।
इसी खबर पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की तरफ से भी एक अपडेट आया है। आईसीसी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पिच को औसत दर्जे का करार दिया है।
ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं आई पी एल 2023 से ठीक पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का घरेलू मैदान बदल तो नहीं दिया जाएगा। हालांकि ऐसा करना अब शायद ही मुमकिन हो सके क्योंकि आईपीएल की पूरी तैयारियां अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी हैं।
इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं और आईपीएस जोड़ी ऐसे ही तमाम खबरें पाते रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।