बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi : असम का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम जिसे डॉ भूपेन हजारिकाा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है जोकि पहली बार आईपीएल के मैचों की मेजबानी करने जा रहा है। 8 अप्रैल 2023 को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी मे राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।

barsapara stadium pitch report in hindi

इस ब्लॉग मे हम आपको बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) या फिर कहें गुवाहाटी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Guwahati Stadium Pitch Report in Hindi), RR vs DC Match Pitch Report in Hindi पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi : गुवाहाटी मे इस बार पहली बार आईपीएल मैच खेले जाएंगे। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) की स्थापना साल 2013 मे हुई थी। जिसे अब भारतरत्न डॉ भूपेन हजारिका के नाम से जाना जाता है। इस स्टेडियम मे एक साथ 40000 हजार दर्शक बैठकर मैच का लुफ़्त उठा सकते है। स्टेडियम का प्रबंधन असम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता है। ये स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है। चलिए आगे बढ़ते हुए RR vs DC Match Pitch Report in Hindi बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
कुल मैच 7
जीत (पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 4
जीत (दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 2
बेनतीजा 1
पहली पारी मे औसत स्कोर 149
दूसरी पारी मे औसत स्कोर 138
अधिकतम स्कोर 237/3 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 118 (भारत)
उच्चतम स्कोर पीछा किया 119/2 (ऑस्ट्रेलिया)
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया 119/6 (इंग्लैंड वुमेन)
  • यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहाँ पर बड़े स्कोर आसानी से बनते है।
  • टॉस जीतकर कप्तान बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी मे पहले बल्लेबाजी करना चाहते है।
  • धीमी गति से गेंदबाज शुरुवात से ही बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकेंगे, जिससे विरोधी टीम एक बड़ा स्कोर ना बना सके।

कुल मिला कर कहें तो बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) के अनुसार यह पिच एक बैटिंग पिच है। 

Barsapara Cricket Stadium Records In Hindi

Barsapara Cricket Stadium Records In Hindi : बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी मे अब तक 6 इंटरनेशनल और 1 आईपीएल  t20 मैच खेले गए है। जिसमे 4 मैच मे पहले पारी मे बल्लेबाजी करने व दूसरे पारी बल्लेबाजी करने वाली टीम भी 2 मैच जीती है। 1 मैच बेनतीजा रहा है। आंकड़ो के अनुसार इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 2022 अक्टूबर में खेला गया था।

Barsapara RR vs DC Match Pitch Report in Hindi : गुवाहाटी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Barsapara RR vs DC Match Pitch Report in Hindi : राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 13 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स की टीम भारी पड़ी है जबकि 13 मुकाबले मे दिल्ली कैपिटल्स के भी खाते में गए हैं। और राजस्थान रॉयल्स को इस मैदान पर होम ग्राउंड होने का भी फायदा मिलेगा। आंकड़ो के हिसाब से इस मैच मे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी कड़ा मुक़ाबला होने वाला है।

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए आईपीएल के आखिरी मुक़ाबले मे राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 160 रनो का लक्ष्य दिया था इसके जवाब मे बैटिंग करने आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने  8 विकेट से मैच जीत लिया था।

टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
राजस्थान रॉयल्स रविचंद्रन अश्विन (50 रन) ट्रेंट बोल्ट (1 विकेट)
दिल्ली कैपिटल्स मिचेल मर्श (89) चेतन सकारिया (2 विकेट)

Barsapara Cricket Stadium RR vs DC Last T20 Match Pitch Report in Hindi

Barsapara Cricket Stadium Last T20 Match : बरसापारा क्रिकेट गुवाहाटी मेंं खेला गया लास्ट t20 मैच पिच रिपोर्ट देखें तो ये मैच 2 अक्टूबर 2022 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमे साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। इस मैच मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 237/3 का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब मे ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवेर्स मे 221 रन ही बना सकी।

  • इस मैच मे भारत की तरफ से सर्वाधिक रन सूर्यकुमार यादव (61 रन) और ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड मिलर (106 रन) ने बनाया था।
  • डेविड मिलर ने इस पिच पर अब तक t20 के एक पारी मे  सर्वश्रेष्ठ रन बनने वाले बल्लेबाज है।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
भारत सूर्यकुमार यादव (61 रन) अर्शदीप सिंह (2 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया डेविड मिलर (106 रन) केशव महाराज (2 विकेट)

पिछले मैच के आधार पर देखें तो इस पिच पर एक बड़ा लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इस (last match played in Barsapara Cricket Stadium) मैच के बाद बरसापारा क्रिकेट गुवाहाटी में अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है।

Barsapara Cricket Stadium RR vs DC Last IPL Match Pitch Report in Hindi

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में अब तक सिर्फ एक ही आईपीएल मैच खेला गया है। आईपीएल की खबरों के साथ बने रहने के लिए IPLNewsInHindi.com से जुड़े रहें।

तारीख जीत हार अंतर
5 अप्रैल 2022 पंजाब (197/4) राजस्थान रॉयल्स (192/7) 5 रन

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी पिच रिपोर्ट

Assam Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi
स्थापना 2012
नाम बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम
अन्य नाम डॉ भूपेन हजारिकाा क्रिकेट स्टेडियम
स्थान बरसापारा, गुवाहटी (असम)
दर्शक बैठने की क्षमता 40000
 Ends मीडिया इंड और पवेलियन इंड
लेख प्रकार Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

Barsapara Cricket Stadium RR vs DC Match Weather Pitch Report In Hindi

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट को देखें तो इस स्टेडियम में आज का मौसम साफ रहने वाला है लेकिन आसमान मे हल्के बादल दिखाई दे सकते है। बारिश की आशंंका बहुत कम है लेकिन हल्की बूँदा बाँदी देखने के मिल सकती है।

  • आज Guwahati Temperature 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
  • 6 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी।
  • आदर्ता 84% रहने की उम्मीद है।

Barsapara Cricket Stadium Today Weather Forecast In Hindi

बात करें अगर आज की बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम मेंं बारिश होगी या नहीं तो मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी मेंं बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

इसे भी पढ़ें : RR vs DC Head to Head Record in Hindi

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X