भारतीय गेंदबाजों पर BCCI का बड़ा फैसला, IPL के बीच में देना होगा आराम

आईपीएल में खेलने को लेकर भारतीय गेंदबाजों से जुड़ी काफी चर्चाएं हो रही थी जिसमें राहुल द्रविड़ का भी एक बयान आया था और फिर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों के वर्क लोड और वर्ल्ड कप से पहले इंजरी को लेकर काफी सतर्क दिखाई पड़े थे।

अब इसी पर आगे बढ़ते हुए बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने सभी टीम मैनेजमेंट और उनके अधिकारियों को यह कहा है कि भारतीय गेंदबाजों को आईपीएल के बीच में आराम देना होगा।

जानिए क्या है पूरी खबर

नितिन पटेल जोकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड है और भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस से जुड़े सभी मामले देखते हैं उन्होंने और सोहम देसाई जोकि टीम इंडिया के कंडीशनिंग कोच हैं, ने आईपीएल के सभी टीमों के फिजियोथैरेपिस्ट और कोच के साथ एक जूम मीटिंग की।

इस मीटिंग में बीसीसीआई की तरफ से भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, यूज़वेंद्र चहल , भुवनेश्वर कुमार उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर के वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान देने को कहा है।

ऑटो बता दे कि आईपीएल के फाइनल मुकाबले के 10 दिन बाद भी भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलना है। इसके अलावा इसी साल के अंत में भारतीय टीम भारत में ही होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने वाली है।

जिसको देखते हुए बीसीसीआई द्वारा यह काफी अहम कदम उठाया जा रहा है। अमूमन ऐसा देखने को मिलता है कि कई भारतीय गेंदबाज आईपीएल के बाद अपनी चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हो जाते हैं जिसका भारतीय टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X