टेस्ट क्रिकेट में तो चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन से तो आप सभी भली-भांति परिचित होंगे लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पुजारा के टी-20 क्रिकेट और खासकर आईपीएल में किए उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Image – BCCI/IPLT20.COM |
इस आर्टिकल में आज हम आपको आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा की पूरी जानकारी और उनका इतिहास बताने वाले हैं।
Cheteshwar Pujara IPL History in Hindi | आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा का इतिहास
चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल 2021 के पहले तक कुल 5 आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया है। सबसे पहले पुजारा ने साल 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।
टी-20 क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं चेतेश्वर पुजारा | Cheteshwar Pujara T-20 Century
आपको शायद विश्वास न हो लेकिन अभी हाल ही में पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए टी-20 शतक जड़ने का कारनामा किया है।
साल 2019 की सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए पुजारा ने 61 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का भी निकला था। सौराष्ट्र की तरफ से टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं चेतेश्वर पुजारा।
Cheteshwar Pujara in KKR : IPL 2010 | आईपीएल 2010 में पुजारा का प्रदर्शन
आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा की शुरुआत 2010 में ही हो गई थी। आईपीएल 2010 में पुजारा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे। इस साल इन्होंने कुल 10 मैच खेले थे। पूरे सीजन के दौरान पुजारा के बल्ले से 30.5 की औसत से 122 रन निकले थे और इनका स्ट्राइक रेट 106.80 का था।
Cheteshwar Pujara in RCB : IPL 2011 | आईपीएल 2011 में पुजारा का प्रदर्शन
Cheteshwar Pujara in RCB : IPL 2012 | आईपीएल 2012 में पुजारा का प्रदर्शन
आईपीएल 2012 में भी चेतेश्वर पुजारा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम मे ही थे और इस सीजन पुजारा को सिर्फ 3 मैचों में खेलने का मौका मिला था। इन तीन मैचों में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 11 रन ही बनाए थे।
Cheteshwar Pujara in RCB : IPL 2013 | आईपीएल 2013 में पुजारा का प्रदर्शन
आईपीएल 2013 में एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पुजारा पर अपना भरोषा कायम रखा था। इस बार पुजारा ने कुल 4 मैचों में 92 रन बनाए थे। इसी सीजन पंजाब की टीम के खिलाफ पुजारा ने 48 गेंदों पर 51 रन बनाए थे।
Cheteshwar Pujara in RCB : IPL 2014 | आईपीएल 2014 में पुजारा का प्रदर्शन
साल 2014 के आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीदा था। इस सीजन पुजारा को कुल 6 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हालांकि इस सीजन भी टेस्ट क्रिकेट का ये धुरंधर खिलाड़ी टी-20 की चकाचौंध में ओझल हो गया। कुल 6 मैचों में पुजारा ने इस बार 125 रन बनाए थे।
आईपीएल 2021 में होगी चेतेश्वर पुजारा की वापसी | Cheteshwar Pujara in IPL 2021
2014 के बाद से ही पुजारा आईपीएल की दुनिया से काफी दूर रहे। पिछले कई सीजन तो उन्होंने आईपीएल की नीलामी में अपना नाम भी नहीं दिया था। आईपीएल की जगह पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलते थे।
हालांकि इस बार एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स ने पुजारा को अपनी टीम में शामिल कर आईपीएल 2021 में उनकी वापसी करवा दी है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
ऐसे में आपको क्या लगता है, पुजारा इस बार आईपीएल में कुछ कमाल दिखा पाएंगे? कमेन्ट में अपनी राय जरूर बताएं और आईपीएल से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाते रहने के लिए बगल में दिए घंटे को दबाकर हमें सबस्क्राइब करना बिल्कुल भी न भूलें।
Cheteshwar Pujaara FAQ’s
Question : चेतेश्वर पुजारा टी-20 क्यों नहीं खेलते हैं? Cheteshwar Pujara T20 Kyu Nahi Khelte Hai?
Question : पुजारा ने एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में अधिकतम कितने छक्के मारे हैं? Maximum sixes hit by Pujara in one international match?
Answer : भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2016 में टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पुजारा ने सबसे ज्यादा दो छक्के लगाए थे।
Question : चेतेश्वर पुजारा का जन्मदिन कब है? When is Cheteshwar Pujara Birthday?
Answer : 25 जनवरी 1988 | २५ जनवरी १९८८
Question : क्या पुजारा ने कभी टी-20 या वनडे खेल है? Kya Pujara ne kabhi T20 or One Day kheli hai?
Answer : चेतेश्वर पुजारा ने कुल 5 वनडे मैच खेला है। इन्होंने अपना पहला वनडे जिम्बॉब्वे के खिलाफ साल 2013 में खेल था।
Question : पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में कब ओपन किया था?
Answer : 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुजारा ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल था।
Question : चेतेश्वर पुजारा ने कुल कितने शतक मारे हैं? Number of centuries by Pujara?
Answer : कुल 18 शतक मारे हैं। सभी शतक टेस्ट क्रिकेट में आए हैं।
Question : चेतेश्वर पुजारा ने कुल कितने दोहरे शतक मारे हैं? Number of Double Centuries by Pujara?
Answer : पुजारा ने कुल 3 दोहरे शतक मारे हैं। सभी टेस्ट क्रिकेट में आए हैं।
Question : चेतेश्वर पुजारा की शैक्षिक योग्य कितनी है? Qualifications of Cheteshwar Pujara?
Answer : Bachelor of Business Administration (BBA)
Question : क्या चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल खेला है? Does Pujara play IPL?
Answer : साल 2010 से 2014 के बीच पुजारा ने कुल 30 आईपीएल मैच खेला है।
Question : चेतेश्वर पुजारा की पत्नी का क्या नाम है? What is the name of Cheteshwar Pujara wife?
Answer : पूजा पबारी | Puja Pabari