आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले अब सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी टीम को लेकर सतर्क हो गई हैं। इस क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से भी एक बड़ी खबर सामने आई है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने काईल जेमिसन को 1 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम को और भी मजबूत बनाया था लेकिन अब उनके चोटिल हो जाने की वजह से इस टीम के सामने एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई थी।
जिसका हाल निकलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने काईल जेमिसन की जगह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी सिसंडा मंगला को साइन किया है। सीएसके की टीम ने सिसंडा को 50 लाख रुपए की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट टी-20 में इस खिलाड़ी का काफी अच्छा अनुभव रहा है। हालांकि साउथ अफ्रीका की तरफ से सिसंडा मंगला को सिर्फ 4 ही मैच खेलने का मौका मिला है। घरेलू क्रिकेट में मंगला अपनी घातक गेंदबाजी की भूमिका में काफी चर्चाएं बटोर चुके हैं।
इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के तौर पर भी माना जाता है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए ये खिलाड़ी बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इस बार चेन्नई की टीम के लिए ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ 31 मार्च को खेलना है।