CSK बनाम GT मैच पिच रिपोर्ट, आंकड़े और सभी जानकारी | नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2023 यानि आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुवात 31 मार्च से  हो रहा है। इस सीजन का पहला मैच  सीएसके बनाम जीटी होने वाला है। आईपीएल 2023 का पहला मुक़ाबला पिछले सीजन के चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और चार बार की चैम्पियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। पहले मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा। जोकि शाम 7 बजे शुरू होगा।

इस लेख मे हम लोग नरेंद्र मोदी स्टेडियम जिसे मोटेरा स्टेडियम या सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम भी कहा जाता है, में होने आईपीएल के पहले CSK बनाम GT मैच की पिच रिपोर्ट यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi) के बारे मे विस्तार से बताने वाले है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 

स्थापना 1982
नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम
अन्य नाम मोटेरा स्टेडियम या सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम
स्थान अहमदाबाद (गुजरात)
दर्शक बैठने की क्षमता 132000
 Ends अदानी पवेलियन एंड, जीएमडीसी एंड
लेख प्रकार नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम पहले मोटेरा स्टेडियम था जोकि अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे स्थित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, इसकी दर्शन क्षमता 1 लाख 32 हजार की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटन्स का होम ग्राउंड है।

CSK vs GT Match Pitch Report : नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट टूडे की बार करने तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए लिए मददगार साबित हो सकती है। पिछले मैचो को देखें तो इस पिच पर काफी रन बने है। हाल ही मे हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20  मुक़ाबले मे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे विशाल 234 रन बनाए थे। शुभमन गिल के उस मैच  मे नाबाद 126 रन बनाए थे।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे बड़ी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाजों का सिंगल्स और डबल्स पर ज्यादा फोकस रहेगा। इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 रन तक का लक्ष्य रखती है तो बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीत की संभावना बढ़ जाती  है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर 160 – 170 रन आसानी से चेज़ हो जाता है।

  • यहां पर आउटफील्ड काफी तेज होने के कारण भी रन बनाने में आसानी होता है।
  • शुरुवात के ओवर मे तेज गेंदबाज तो बीच के ओवर मे स्पिनर इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे आईपीएल टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते है।
  • आईपीएल  2022 मे इस मैदान पर दो मैच हुए थे, जिसमे दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती थी।

पिछले मैच मे कैसे रही नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे पिछला मैच (Last IPL Played in Narendra Modi Stadium) गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मे हुआ था, जिसमे गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी थी। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 133 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे गुजरात टाइटन्स ने 11 गेंद शेष रहते ही बड़े आसानी से जीत लिया था।

  • गुजरात टाइटन्स  की तरफ से  शुभमन गिल ने 45, डेविड मिलर ने 32 और कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने 34 रन  बनाए थे जिससे टीम को जीत मिली।
  • इस मैच मे सर्वाधिक विकेट हार्दिक पाण्ड्या’ को  3 विकेट मिला।
  • राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जास बट्लर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए थे।

Narendra Modi Stadium Ahemdabad IPL Record (Domestic T20) : नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच 19
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 8
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 10
टाइ 1
औसत स्कोर 160-170
अधिकतम स्कोर 201 (राजस्थान रॉयल्स)
न्यूनतम स्कोर 101 (राजस्थान रॉयल्स)

Narendra Modi Stadium T20 Records (International) : नरेंद्र मोदी स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैच मे रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम t20 रिकॉर्ड
कुल मैच 10
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 6
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 4
टाइ 0
औसत स्कोर 160-170
अधिकतम स्कोर 234 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 66 (न्यूजीलैंड)
उच्चतम स्कोर पीछा किया 166 रन
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया 107 रन

Narendra Modi Stadium Last T20 Match Scorecard : नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला गया लास्ट t20 मैच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पिछला मैच (Last T20 Match in Narendra Modi Stadium) भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी 2023 को हुए था। जिसमे भारत ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 168 रनो से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए थे।

  • भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 126 रन बनाए थे जिसमे 12 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे।
  • भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट हार्दिक पाण्ड्या को 4 विकेट मिला था।
  • जवाब मे न्यूजीलैंड की टीम 66 रनो पर आलआउट  हो गयी थी।

इस (last match played in narendra modi stadium) मैच के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है।

Narendra Modi Stadium Last 5 t20 Match : नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे पिछले 5 टी20 मैच

तारीख जीत हार अंतर
1 फरवरी 2023 भारत (234/4) न्यूजीलैंड (66/10) 168 रन
29 मई 2022 गुजरात टाइटन्स (133/3) राजस्थान रॉयल्स (130/9) 7 विकेट
27 मई 2022 राजस्थान रॉयल्स (161/3) आरसीबी (157/8) 7 विकेट
02 मई 2021 दिल्ली (167/3) पंजाब (166/6) 7  विकेट
30 अप्रैल 2021 पंजाब (179/5) आरसीबी (145/8) 34 रन
  GT vs CSK : हेड टू हेड रिकाॅर्ड, सभी मैचों की लिस्ट, खिलाड़ियों के आँकड़े

प्रातिक्रिया दे

IPL Special
Latest Post