सोमवार को खेले गए अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग की टीम को इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई। इस हाई स्कोरिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 12 रनों के अंतर से हराया।
हालांकि इस जीत के बावजूद भी महेंद्र सिंह धोनी मैच के बाद आए प्रेजेंटेशन में काफी गुस्से में नजर आए। महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा इतना हद तक जाता था कि उन्होंने अपने गेंदबाजों को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह उनकी बात नहीं सुनते हैं तो कप्तनी छोड़ देंगे।
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि हालांकि यह एक हाई स्कोरिंग मैच था जिसमें हमने जीत हासिल की लेकिन अभी भी हमें अपनी तेज गेंदबाजी में काफी सुधार करने की आवश्यकता है।
महेंद्र सिंह धोनी ने आगे अपने तेज गेंदबाजों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नो बाल और वाइड गेंदे कम करनी होंगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एक नए कप्तान के अंदर खेलना होगा।
धोनी ने आगे कहा कि यह मेरी दूसरी चेतावनी है इसके बाद मैं कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दूंगा।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग एक टीम आईपीएल के पहले मुकाबले में भी नोबेल और वाइट गेंदों की वजह से काफी परेशान दिखाई पड़ी थी। गुजरात के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने कुल 12 एक्स्ट्रा रन खर्च कर डाले थे। जिसमें 6 लेग बाई, 4 वाइड और 2 नो बॉल थे।
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज ने कुल 18 रन खर्च कर डाले। इसमें दो लेग बाई, 13 वाइड और 3 नो बॉल शामिल थे।