CSK बनाम LSG : हेड टू हेड रिकाॅर्ड, सभी मैचों की लिस्ट, खिलाड़ियों के आँकड़े | CSK vs LSG Head to Head Record

IPL 2023 के छठे मैच में  चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच सोमवार  3 अप्रैल 2023 को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। मैच का टॉस 30 मिनट पहले होने वाला है और इसमें CSK और LSG के कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी और के एल राहुल शामिल होंगे।

csk vs lsg head to head

CSK और LSG के फैंस इस मैच का बेशब्री से इंतजार कर रहे है। इस लिए हम CSK और LSG के पिछले कुछ Head-to-head record और 2023 IPL के इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

CSK बनाम LSG : हेड टू हेड रिकाॅर्ड

चेन्नई बनाम लखनऊ की बात करें तो आईपीएल मे ये दोनों टीमें अब तक सिर्फ एक बार आमने-सामने हुई है जिसमे लखनऊ का पलड़ा भारी दिखाई पड़ा है। आईपीएल मे हुए एक मात्र मैच मे लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिला है।

Head-to-Head record CSK LSG
जीत 0 1
हार 1 0
कोई परिणाम नहीं 0 0
टाई 0 0
कोई परिणाम नहीं 0 0

अधिकतम स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स 210
लखनऊ सुपर जायंट्स 211
न्यूनतम स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स 210
लखनऊ सुपर जायंट्स 211
  • आईपीएल मे अब तक हुए चेन्नई और लखनऊ के बीच एक मात्र मैच मे लखनऊ के खिलाफ चेन्नई का सर्वाधिक स्कोर 210 रनों का है जिसके जवाब में लखनऊ सुपर  जायंट्स की टीम ने 211 रन  बनाए थे।

CSK बनाम LSG: पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच पिछला मुक़ाबला 31 मार्च  2022 को खेला गया था।आईपीएल मे अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच सिर्फ एक मुक़ाबला खेला है जिसमे लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया था।

  • रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक और शिवम दुबे के 49 रनो की परी के बदौलत चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 210 रनो का लक्ष्य रखा था।
  • लखनऊ की तरफ से आवेश खान, एंड्रयू टाई और रवि बिसनोई ने 2-2 विकेट लिए।
  • जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की शुरुवात काफी शानदार रही कप्तान राहुल और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 99 रनो की साझेदारी की।
  • लखनऊ की तरफ से के एल राहुल 40 रन, डी कॉक 61 रन और एविन लुईस ने ताबड़तोड़ 59 रन बनाए जिससे टीम 19.3 ओवर मे ही 6 विकेट से जीत गयी।

CSK बनाम LSG : 2022 IPL प्रदर्शन 

आईपीएल 2022 मे चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी निराशजनक रहा। आईपीएल 2022 मे चेन्नई की टीम प्लेऑफ मे जगह नहीं बना पाई। चेन्नई ने  कुल 14 मैचो मे सिर्फ 4 मैचो मे जीत मिली, जबकि 10 मैचो मे हार का सामना करना पड़ा।

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। अपने पहले ही सीजन मे लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ मे अपनी जगह पक्की की। लखनऊ ने अपने 14 मैचो मे 18 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल मे तीसरे स्थान पर रही। लखनऊ ने अपने पहले सीजन मे 9 मैच जीते और 5 मे हार का सामना करना पड़ा।

CSK बनाम LSG : सभी मैचों की लिस्ट (All Matches List)

आगे आपको चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स खेले गए सभी मैचों की लिस्ट दी गई है।

साल  विजेता टीम  जीत (रन/विकेट)
2022 लखनऊ सुपर जाएंट्स 6 विकेट

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X