पॉकेट डायनामाइट के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनरों में से एक डेविड वार्नर ने आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए IPL में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। छोटे कद के बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने IPL में डेब्यू 2009 में दिल्ली डेयडेविल्स के लिए कहा था और उसके बाद वार्नर ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान वॉर्नर आईपीएल इतिहास में 6000 रन के आंकड़े को पार करने वाले अब तक के कुल तीसरे और पहले विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं।
वार्नर ने बनाए हैं आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन
आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में वॉर्नर ने विराट कोहली और शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया है
वॉर्नर ने जहां आईपीएल की 165 पारियों में 6000 रन के आंकड़े को पार किया है तो वहीं विराट कोहली ने 188 और धवन ने 199 पारियों में आईपीएल में 6000 रन के आंकड़े को हासिल किया था।
अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को बना चुके हैं चैंपियन
वार्नर ने IPL करियर की शुरुआत 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स से की थी, उनके लचर प्रदर्शन के बाद 2013 में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। जिसके बाद 2014 सीजन के लिए वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े और उस सीजन में उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 528 रन बनाए थे।
उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में IPL की टॉफी अपने नाम की थी। डेविड वार्नर ने उस सीजन में 17 मैच खेलते हुए 848 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 93 नाबाद था। 2016 के सीजन में रन बनाने के मामलें में वार्नर विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर रहें थे।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए पूरे किए 6000 रन
डेविड वार्नर ने IPL में 6000 रन गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए बनाए थे। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था।
राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल एवं जोस बटलर ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए एवं दोनों ने अपनी पारी में 11-11 चौके लगाएं। रॉयल्स ने कैपिटल्स को जीतने के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही जब पहले ही ओवर में उनके 2 खिलाड़ी ऑउट हो गए।
वार्नर ने अपनी पारी के दौरान 9वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर चौका जड़ कर IPL में 6000 रन पूरे किए थे और ऐसा करने वाले कुल तीसरे और पहले विदेशी खिलाड़ी बने। वार्नर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 65 रन बनाए लेकिन उनकी टीम ये मैच 57 रनों से हार गई।