DC बनाम GT : हेड टू हेड रिकाॅर्ड, सभी मैचों की लिस्ट, खिलाड़ियों के आँकड़े | DC vs GT Head to Head Record, All Match List & Stats

DC vs GT Head to Head Record : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का सातवाँ मुकाबला 4 अप्रैल को अरुण जेटल स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि गुजरात टाइटंस की टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है। ऐसे में हम आपको आज इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच का इतिहास (DC vs GT Head to Head Record) बताने वाले हैं।

dc vs gt head to record in hindi

अगर आप भी इसी मैच यानी DC vs GT Head to Head Record देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां पर आपको DC बनाम GT हेड टू हेड रिकाॅर्ड से जुड़े आंकड़े विस्तार में बताए गए हैं।

DC बनाम GT : हेड टू हेड रिकाॅर्ड

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस की बात करें तो आईपीएल में ये दोनों टीमें अब तक सिर्फ एक बार ही आमने-सामने हुई है जिसमें गुजरात टाइटंस को जीत हासिल हुई है। दोनों टीमों के लिए ही मैच महत्वपूर्ण होने वाला है।

Head-to-Head record DC GT
जीत 0 1
हार 1 0
कोई परिणाम नहीं 0 0
टाई 0 0
कोई परिणाम नहीं 0 0

अधिकतम स्कोर
गुजरात टाइटंस 171
दिल्ली कैपिटल्स 157
न्यूनतम स्कोर
गुजरात टाइटंस 171
दिल्ली कैपिटल्स 157
  • आईपीएल मे अब तक हुए गुजरात और दिल्ली के बीच एक मात्र मैच मे लखनऊ के खिलाफ गुजरात का सर्वाधिक स्कोर 171 रनों का है जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल की टीम ने 157 रन  बनाए थे।

DC बनाम GT : पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच पिछला मुक़ाबला 02 अप्रैल 2022 को खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम से शुबमन गिल ने 46 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।

  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने 29 गेंदों पर 49 रन बनाए थे।
  • हालांकि गुजरात की धारदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह धराशाई हो गई थी।
  • लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 28 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया था।
  • इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 4 ओवर में 30 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किये थे।
  • दिल्ली के गेंदबाजों  की बात करें तो मुस्तफीजुर रहमान ने इस मैच 3 विकेट झटके थे, जिसके लिए उन्हें अपने 4 ओवरों में 23 रन खर्च करने पड़े थे।

GT बनाम DC : 2022 IPL प्रदर्शन

आईपीएल 2022 पहली बार खेलते  हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। अपने पहले ही सीजन में टीम खिताब पर कब्जा जमाने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल दूसरी टीम है। इससे पहले राजस्थान राॅयल्स ने पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया था।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो पिछले साल इस टीम का प्रदर्शन औसत ही था। प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की 5वें स्थान पर थी। इस सीजन दिल्ली की टीम को कुल 7 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई थी।

GT बनाम DC : सभी मैचों की लिस्ट (All Matches List)

आगे आपको दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस खेले गए सभी मैचों की लिस्ट दी गई है।

साल  विजेता टीम  जीत (रन/विकेट)
2022 गुजरात टाइटंस 14 रन

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X