ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Eden Gardens Kolkata Pitch Report in Hindi

Eden Gardens Pitch Report in Hindi : भारत क्रिकेट के मक्का कह जाने वाले ईडन गार्डन स्टेडियम मे आईपीएल की मेजबानी एक बार फिर से करने जा रहा है। 6 अप्रैल 2023 को आईपीएल का 9वां मैच आरसीबी और केकेआर के बीच इसी मैदान पर होने जा रहा है। जहां आरसीबी अपना पहला मैच जीत कर आ रही है वही कोलकाता की टीम अपनी पहली बार के बाद अपने होम ग्राउंड पर जीत का खाता खोलना चाहेगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

eden gardens stadium pitch report in hindi

इस ब्लॉग मे हम आपको ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi) या फिर कहें कोलकाता स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Kolkata Stadium Pitch Report in Hindi) पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Eden Gardens Pitch Report in Hindi

Eden Gardens Pitch Report in Hindi: कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Pitch) की स्थापना वर्ष 1864 मे हुई थी। इस स्टेडियम मे एक साथ 66000 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते है। यह स्टेडियम कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है। ईडन गार्डन स्टेडियम मे ही भारत का पहला मैच हुआ था। ईडन गार्डन भारत का सबसे पुराना स्टेडियम है। चलिए आगे बढ़ते हुए KKR vs RCB Match Pitch Report in Hindi ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस स्टेडियम का आकार छोटा होने की वजह से यहाँ एक हाई स्कोरिंग मैच देखा जा सकता है। आंकड़ो के अनुसार इस स्टेडियम मे टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबजी करने का फैसला लेते है। इस मैदान पर ओस एक अहम भूमिका निभाती है। ओस गिरने के बाद इस पिच पर स्पिन गेंदबाजो को मदद मिलने लगती है जिसके बाद रन बनाना आसान नहीं होता है।

ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट

कुल मिलकर कहें तो ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच एक बल्लेबाजी पिच है। नीचे हमने इस पिच पर हुए आज तक के अंतर्राष्ट्रीय मैच के आंकड़ों को टेबल मे बताया है जिससे आप आंकड़ो के द्वारा ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट को आसानी से समझ सकते है।

ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट
कुल मैच 12
जीत (पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 5
जीत (दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम) 6
बेनतीजा 1
पहली पारी मे औसत स्कोर 155
दूसरी पारी मे औसत स्कोर 137
अधिकतम स्कोर 205 (पाकिस्तान)
न्यूनतम स्कोर 70 (बांग्लादेश)
उच्चतम स्कोर पीछा किया 162/4 (भारत)
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया 186/5 (भारत)

Eden Gardens Stadium Records In Hindi

Eden Gardens Stadium Records In Hindi : ईडेन गार्डेन पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहाँ पर अब तक कुल 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमे 5 बार पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 6 बार दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है। 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस स्टेडियम का अंतर्राष्ट्रीय मैच मे सर्वाधिक स्कोर 205 रन है, जिसे पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। इस स्टेडियम का न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

आप आने वाले मैचो मे इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देख सकते है। हालांकि केकेआर और आरसीबी के इस मैच मे काफी रोमांच होने वाला है। एक तरफ जहां आरसीबी इस आईपीएल की अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी तो दूसरी तरफ केकेआर अपने होम ग्राउंड पर अपनी पहली जीत का आगाज करना चाहेगी।

Kolkata KKR vs RCB Match Pitch Report in Hindi : कोलकाता स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Kolkata KKR vs RCB Match Pitch Report in Hindi : आईपीएल मे अब तक कोलकाता और बैंग्लोर के बीच 30 मैच हो चुके है। जिसमे से 14 मैच मे आरसीबी को और 16 मैच मे केकेआर को जीत मिली है। इस आंकड़े के अनुसार केकेआर का पलड़ा भारी लग रहा है। 6 अप्रैल 2023 को होने वाला मैच कोलकाता के होम ग्राउंड पर होने वाला है जिसका भी फायदा केकेआर टीम को होगा।

ईडन गार्डेन स्टेडियम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड
कुल मैच 77
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 31
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 45
टाइ 1
औसत स्कोर (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 160
औसत स्कोर (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 147
अधिकतम स्कोर 232  (केकेआर)
न्यूनतम स्कोर 49 (आरसीबी)

कोलकाता के ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार यहाँ दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा बार मैच जीती है। यहाँ की बाउंड्री भी छोटी है जिसका फायदा बल्लेबाजों को होने वाला है। हालांकि कई बार बल्लेबाज छोटी बाउंड्री की तरफ शॉर्ट खेलते हुए कैच आउट हो जाते है। ऐसे मे टीम को जीतने के लिए अपनी फील्डिंग पर भी ध्यान देना होगा।

यह पिच मुख्य रूप से बल्लेबाजों को पसंद आती है। पिच मे उछाल होने के कारण गेंद आसानी से बल्ले पर आते है। तो हम कह सकते है की यह बल्लेबाजी पिच है।

Eden Gardens Stadium last IPL Match Pitch Report in Hindi

Eden Gardens Stadium last IPL Match Pitch Report in Hindi : ईडन गार्डन स्टेडियम मे पिछला मैच लखनऊ और बैंगलोर के बीच 25 मई 2022 को हुआ था। इस मैच मे आरसीबी मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनो का लक्ष्य एलएसजी के सामने रखा था जिसके जवाब ने एलएसजी निर्धारित ओवर मे 193 रन ही बना सकी थी और 14 रनो से मैच हार गयी थी।

  • रजत पट्टीदार ने इस मैच मे 54 गेंदो पर 112 रनो की लाजवाब परी खेली थी।
  • लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 79 रन कप्तान केएल राहुल ने बनाया था।
  • इस मैच मे आरसीबी के जोस हेजलवुड ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया था।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
एलएसजी केएल राहुल (79) आवेश खान (1 विकेट)
आरसीबी रजत पट्टीदार (112 रन) जोसल हेजलवुड (3 विकेट)

Eden Gardens Stadium Last IPL 5 Match Pitch Report in Hindi

ईडेन गार्डेन स्टेडियम में पिछले 5 आईपीएल रिकार्ड को देखें तो इसमें काफी मिले जुले आँकड़े देखने को मिलते हैं। पिछले 5 मुकाबलों में से 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि 2 बार रनों का पीछा करने वाली टीम भी जीत हासिल करने में सफल रही है।

तारीख जीत हार अंतर
19 अप्रैल 2019 आरसीबी ( 213/4) केकेआर (203/5) 10 रन
25 अप्रैल 2019 राजस्थान रॉयल्स (177/7) केकेआर (175/6) 3 विकेट
28 अप्रैल 2019 केकेआर (232/2) मुंबई इंडियंस (198/7) 34 रन
24 मई 2022 जीटी (191/3) राजस्थान रॉयल्स (188/6) 7 विकेट
24 मई 2022 आरसीबी (207/4) एलएसजी (193/6) 14 रन
  • इसके अलावा अगर स्कोर की बात करें तो पिछले 5 मुकाबलों में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है जबकि एक 177 और एक बार 191 का विशाल स्कोर बना है।

ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता पिच महत्त्वपूर्ण जानकारी

Eden Garden Stadium Pitch Details in Hindi
स्थापना 1864
नाम ईडन गार्डन स्टेडियम
स्थान कोलकाता
दर्शक बैठने की क्षमता 66000
 Ends हाइकोर्ट इंड और पवेलियन इंड
लेख प्रकार Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi

Eden Gardens Stadium KKR vs RCB Match Weather Pitch Report In Hindi

ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट को देखें तो इस स्टेडियम में आज का मौसम साफ रहने वाला है। बारिश की आशंंका बहुत कम है।

  • आज Kolkata Temperature 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
  • 10 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी।
  • आदर्ता 52% रहने की उम्मीद है।

weather

बात करें अगर आज की ईडन गार्डन स्टेडियम मेंं बारिश होगी या नहीं तो मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता मेंं बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

  IPL 2023 News In Hindi | आईपीएल न्यूज

इसे भी पढ़ें : RR vs PBKS Head to Head Record in Hindi

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X