GT vs CSK : हेड टू हेड रिकाॅर्ड, सभी मैचों की लिस्ट, खिलाड़ियों के आँकड़े

GT बनाम CSK : आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और चेन्ई सुपर किंग्स के बीच दो मुकाबले 31 मार्च को खेला जाना है। आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए आईपीएल इतिहास में कितनी बार गुजरात और चेन्नई की टीम आमने-सामने आई हैं, कौन सी टीम कितनी बार जीती है सभी आँकड़े लेकर आए हैं। इस आर्टिकल GT बनाम CSK  हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में जानने को मिलेगा।

GT बनाम CSK : हेड टू हेड रिकाॅर्ड

गुजरात बनाम चेन्नई हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 02 ही मैच खेले गए हैं जिसमें गुजरात टाईटंस का पलड़ा काफी भरी दिखाई पड़ता है। गुजरात की टीम इनमें 02 मैचों में जीत हासिल कर पाई है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को अभी गुजरात के खिलाफ कोई भी जीत हासिल गई है।

GT बनाम CSK : हेड टू हेड आँकड़े
कुल मैच 02
गुजरात टाईटंस 02
चेन्नई सुपर किंग्स 00
नो रिजल्ट 00
टाई 00
  • GT बनाम CSK के बीच खेले गए मुकाबलों में गुजरात टाईटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वाधिक स्कोर 169 रनों का है जिसे बाद में 170 रन बनाकर गुजरात टाईटंस ने अपने नाम कर लिया था।

GT बनाम CSK : पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला 15 मई को खेली थीं। इस मैच में गुजरात टाईटंस की टीम को 07 विकेट के अंतर से जीत हासिल हुई थी।

  • रुतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में महज 49 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 53 रन बनाए थे।
  • जवाब में गुजरात टाईटंस की तरफ से भी रिद्धिमान साहा ने 57 गेंदों 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया।
  • मोहम्मद शमी ने इस मैच में अपने 4 ओवर के दौरान के सिर्फ 19 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किये थे।

GT vs CSK : सभी मैचों की लिस्ट (All Matches List)

आगे आपको चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए सभी मैचों की लिस्ट दी गई है।

साल  विजेता टीम  जीत (रन/विकेट)
2022 गुजरात टाईटंस 07 विकेट
गुजरात टाईटंस 03 विकेट
  IPL 2023 : Chennai Super Kings Schedule in Hindi
  IPL 2023 : Gujarat Titans Schedule in Hindi

प्रातिक्रिया दे

IPL Special
Latest Post