जब रविवार 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस एवं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी तो दोंनो टीमों को यहीं उम्मीद रहेंगी कि वो अपनी जीत की लय बरकरार रख पाएं। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस जिन्होंने इस सीजन दो मैच खेले हैं और दोनों में ही शानदार जीत दर्ज की है।
वहीं दूसरी तरफ अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना नए कप्तान नितीश राणा की अगुवाई में खेल रहीं कोलकाता को यहीं उम्मीद रहेगी कि जिस प्रकार उन्होंने अपना पिछला मुकाबला जीता उसी प्रकार ये मैच भी वो जीते और अपनी जीत की लय बरकरार रखें।
स्पिनरों के बीच होगी दिलचस्प जंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में जिस तरह से कोलकाता के स्पिनर्स ने मैच अपने नाम किया था तो उसी तरह इस बार भी कोलकाता की टीम को अपने बेहतरीन स्पिनर सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती एवं सुयश शर्मा से काफी उम्मीदें हैं।
पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लेकर, सुनील नरेन ने 3 विकेट और सुयश शर्मा ने 2 विकेट लेकर बैंगलोर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। कोलकाता के अलावा गुजरात की टीम में भी विश्वस्तरीय स्पिनर राशिद खान मौजूद हैं और उनका साथ देने के लिए राहुल तेवतिया भी हैं।
गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के बीच होगा घमासान
अगर तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो दोनों ही टीमों में बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, गुजरात की टीम में मोहम्मद शामी, यश दयाल, जोशुआ लिटिल एवं अल्जारी जोसफ हैं। शामी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ने को हमेशा तैयार रहते हैं। दूसरी तरफ कोलकाता की टीम में उमेश यादव, टीम साउथी, शार्दुल ठाकुर भी गुजरात की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हैं।
अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम में शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या एवं साई सुदर्शन हैं तो वहीं कोलकाता की टीम में वेंकटेश अय्यर, रहमुनल्लाह गुरबेज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ी शमिल हैं।
क्या शार्दुल ठाकुर दोहरा पाएंगे अपना प्रदर्शन
पिछले मैच में जब कोलकाता की टीम रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी तो ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद सभी को ये संदेश दिया कि वो गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल 1 मैच हुआ हैं जिसमें गुजरात ने कोलकाता को हराया था।