आईपीएल 2023 की बात करें तो बीसीआई द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। पिछली बार की ही तरह इस बार भी आईपीएल में कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। आईपीएल 2023 का पूरा खाका भी तैयार कर लिया गया है। यहाँ पर हम आपके लिए आईपीएल 2023 से जुड़ी सभी जानकारी और आईपीएल 2023 कब शुरु होगा बताने वाले हैं।
अगर आप आईपीएल के फैन हैं और आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आप भी ये जरुर जानना चाहते होंगे कि आईपीएल 2023 कब शुरु होगा। तो आपको बता दें कि आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की आधिकारिक वेबसाईट पर आईपीएल के सभी 74 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
आईपीएल 2023 कब शुरू होगा
आईपीएल का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार 31 मार्च को आईपीएल 2023 की शुरुआत होगी। आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाना प्रस्तावित किया गया है।
इस बार आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जाएँगे। सभी टीमें अपने खिलाफ 7 टीमों से 2-2 मैच जबकि 2 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेंगी। लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाएँगे जबकि 4 मुकाबले प्लेआफ के खेले जाएँगे।
इस बार यानी आईपीएल 2023 में कुल 18 डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं। ये मुकाबले दोपहर साढ़े तीन बजे से खेले जाएँगे।