आईपीएल बेस्ट कैप्टन : धोनी, रोहित या कोई और, जानिए कौन है IPL Best Captain

  • Post category:IPL Special

आईपीएल दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धी लीग है और यही प्रतिस्पर्धा इस लीग को इतनी बड़ी बनाती है। यही एकमात्र वजह भी है जो इस लीग में कप्तनी को बेहद ही मुश्किल बनाता है। आज हम इस आर्टिकल में आईपीएल बेस्ट कैप्टन के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

इस लेख में हम आईपीएल बेस्ट कैप्टन से जुड़े सभी आँकड़ो पर भी नजर डालेंगे लेकिन उससे पहले हमें ये जान लेना जरुरी है कि अभी तक के आईपीएल इतिहास में कितने कप्तान ऐसे हैं जिन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाया है।

आईपीएल जीतने वाले कप्तान

आईपील की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और आईपीएल का पहला संस्करण राजस्थान राॅयल्स की टीम ने अपने नाम किया था। जिसके कप्तान आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न थे।

इसके बाद 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी। इस समय इस टीम की कप्तानी एडम गिलक्रिस्ट के हाथों में थी। इसके बाद से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और फिर मुंबई इंडियंस का दबदबा शामिल हो गया।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 4 बार जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है।

आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने वाले कप्तानों की सूची

कप्तान खिताब साल
रोहित शर्मा 5 बार 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
महेंद्र सिंह धोनी 4 बार 2010, 2011, 2018, 2021
गौतम गंभीर 2 बार 2012, 2014
शेन वार्न 1 बार 2008
एडम गिलक्रिस्ट 1 बार 2009
डेविड वार्नर 1 बार 2016
हार्दिक पांड्या 1 बार 2022
  Impact Player Rule in Hindi : जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सभी बारीकियाँ

कौन-कौन है आईपीएल बेस्ट कैप्टन की लिस्ट में

अगर हम आँख बन्द कर के भी आईपीएल के बेस्ट कैप्टन की लिस्ट बनाने की कोशिश करें तो 2 नाम सबसे पहले आते हैं। जो कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा हैं लेकिन अगर तीसरे नमेबर तक इस लिस्ट को बढाने की कोशिश करें तो आप गौतम गंभीर को भी इसमें शामिल कर सकते हैं।

कप्तान कुल मैच जीत हार जीत प्रतिशत
रोहित शर्मा 143 79 60 56.64
महेंद्र सिंह धोनी 210 123 86 58.85
गौतम गंभीर 129 71 57 55.42
विराट कोहली 140 64 69 48.16
एडम गिलक्रिस्ट 74 35 39 47.29
डेविड वार्नर 69 35 32 52.17
शेन वॉर्न 55 30 34 55.45

आईपीएल बेस्ट कैप्टन : महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो आईपाएल में काफी दिनों तक उम्हें निर्विवाद रुप से आईपीएल बेस्ट कैप्टन माना जाता था हालाँकि कुछ लोगों ने बाद में उन्हें इस पदवी से हटा भी दिया।

  Impact Player Rule in Hindi : जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सभी बारीकियाँ

महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक आईपीएल के कुल 210 मैचों में कप्तानी किया है और इनमें से उन्हे 123 मैचों में जीत हासिल हुई है। 86 मैचों में धोनी को बतौर कप्तान हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान आईपीएल में उनका जीत प्रतिशत 58.85 का है।

धोनी ने आईपीएल में अभी तक कुल 3 बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

आईपीएल बेस्ट कैप्टन : रोहित शर्मा

अब रोहित शर्मा की बात करें तो जबसे आईपीएल में इस खिलाड़ी ने कप्तानी शुरू की है आईपीएल में सिर्फ इसी खिलाड़ी का बोलबाला हो गया है। आईपीएल में रोहित की कप्तानी के कायल तो आप भी होंगे। तो चलिए अब थोड़ी नजर आईपीएल बेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा पर भी डालते हैं।

रोहित शर्मा ने आईपीएल में आईपीएल में अभी तक 143 मैचों में बतौर कप्तान उतरे हैं और इनमें से उन्हें 79 मैचों में जीत मिली है जबकि 60 मैचों में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। जबकि 4 मैच टाई रहे हैं।

आईपीएल में बतौर कप्तान अगर रोहित शर्मा के जीत प्रतिशत की बात करें तो उन्होंने कुल 56.64 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल किया है। अपने कप्तानी के करियर में रोहित के नाम कुल 5 आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का रिकार्ड दर्ज है।

  Impact Player Rule in Hindi : जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सभी बारीकियाँ

आईपीएल बेस्ट कैप्टन : गौतम गंभीर

आईपीएल बेस्ट कैप्टन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद गौतम गंभीर की बात करें तो अगर इस खिलाड़ी शुरुआती दिनों को निकालकर देखें, गंभीर ने आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स की काफी समय तक कप्तानी की है और इस दौरान गंभीर ने अपनी टीम को 2 बार  चैम्पियन भी बनाया है।

गौतम गंभीर ने आईपीएल के कुल 129 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 71 मैचों में जीत हासिल हुआ और इसके विपरीत देखें तो 57 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनके 2 मैच टाई भी रहे हैं। 

अब बात आती है कि आईपीएल का बेस्ट कैप्टन असल में है कौन है?

तो अगर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो इसमें कोई शक ही नहीं कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान या फिर कहें कि आईपीएल बेस्ट कैप्टन माने जा सकते हैं। लेकिन अगर आप से पूछा जाए तो आप किसे आईपीएल का बेस्ट कैप्टन मानेंगे?

प्रातिक्रिया दे

IPL Special
Latest Post