आईपीएल का नाम लेते ही चाइनीज कंपनी वीवो खुद ब खुद जुबान पर आ जाती थी लेकिन अपनी आदत बदल लीजिए। जी हाँ ये हमाारा आदेश नहीं बल्कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में लिया गया नया फैसला है।
मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक थी जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गये है। जिसमें सबसे बड़ा फैसला ये है कि अब आईपीएल का टाइटल स्पाॅन्सल वीवी नहीं बल्कि टाटा होगा। वीवी को अब आईपीएल में भारतीय कंपनी टाटा रिप्लेस करने वाली है।
आईपीएल 2023 से टाटा होगी आईपीएल की टाइटल स्पाॅन्सर
ध्यान देने वाली बात यहाँ ये है कि आईपीएल 2022 के लिए अभी वीवो ही टाइटल स्पाॅन्सर रहेगी। यानि कि आईपीएल के आगे अगर आपको टाटा का नाम देखना है तो आपको आईपीएल 2023 का इंतजार करना होगा।
वीवो और आईपीएल का साथ साल 2018 में हुआ था जब वीवो ने 5 साल यानि साल 2022 तक के लिए 2190 रुपये की बोली लगाकर टाइटल स्पाॅन्सर पर अपना हक जमाया था। इस तरह से हर साल वीवो 438 करोड़ रुपये बीसीसीआई को अदा करती है। और यही करार साल 2022 में खत्म हो जाएगा। जिसकी जगह रतन टाटा की कंपनी टाटा लेगी।
आईपीएल 2020 में नहीं था वीवो
साल 2020 में आईपीएल से कुछ पहले ही भारत और चीन के बीच तनाव का खामियाजा इस कंपनी को उठाना पड़ा था। जिस वजह से एक साल के लिए वीवो की जगह ड्रीम-11, आईपीएल 2020 की टाईटल स्पाॅन्सर बनी थी।
ड्रीम-11 का कार्यकाल 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए था। जिसके लिए ड्रीम-11 ने बीसीसीआई ने 222 करोड़ रुपये दिये थे।