IPL 2023 : बीच मैच में डाउन हुआ जिओ सिनेमा का सर्वर, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। जिसमें गुजरात की टीम ने जीत हासिल की। लेकिन इस बार का आईपीएल दर्शकों के लिए थोड़ा बदला-बदला सा है। खासकर उन दर्शकों के लिए जो आईपीएल को अपने फोन या पीसी पर देखते हैं।

इस बार आईपीएल की मीडिया राइट्स तो पहले की तरह स्टार स्पोर्ट्स के पास ही है लेकिन डिजिटल राइट्स वायकाॅम-18 के पास है। जिस वजह इस बार का आईपीएल जियो सिनेमा पर दिखाया जा रहा और यही जियो सिनेमा दर्शकों के लिए काफी कौतुहल का विषय बना रहा है।

आईपीएल से पहले लोग जियो सिनेमा को लेकर इस बात से परेशान थे कि क्या नाॅन जियो यूजर भी जियो सिनेमा एप के जरिए फ्री में आईपीएल देख पाएंगे। इस शंका का समाधान तो आईपीएल के शुरु होते ही हो गया लेकिन जब सभी दर्शक इस एप पर एक साथ आये तो कई लोगों का कहना है कि मैच के दौरान कई बार आईपीएल का प्रसारण ही बंद हो गया।

जिसको लेकर कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर किया तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में जियो सिनेमा को जमकर ट्रोल किया है। चलिए देखते कुछ ऐसे ही ट्विट-


Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X