लखनऊ के इकाना स्टेडियम जिसे हम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम के नाम से भी जानते हैं, उसमें इस सीजन के दूसरा IPL मैच होने जा रहा हैं। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को शानदार तरीके से हराने के बाद लखनऊ की टीम वापस अपने घरेलू मैदान पर आकर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए तैयार हैं।
लखनऊ की टीम ने जहां पहले मैच में दिल्ली की टीम को 50 रनों से हराया था तो दूसरे मैच में चेन्नई की टीम से उन्हें 12 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था।
दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम ने टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेला हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 72 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी थी। अपने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर हैदराबाद की टीम अपना खाता खोलना चाहेगी।
अपने कप्तान के लौटने से हुई है हैदराबाद की टीम मजबूत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्करम को इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया हैं, मार्करम दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे इसलिए वो पहला मैच नहीं खेल सके थे। मार्करम बेहतरीन फॉर्म है और हैदराबाद की टीम भी यही चाहेगी कि उनके कप्तान की ये फॉर्म पूरे टूर्नामेंट में बरकरार रहे।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज मार्को जेनसन भी हैदराबाद की टीम से जुड़ चुके हैं जो उनकी गेंदबाजी को एक पैनापन प्रदान करेंगे जो पहले मैच में हैदराबाद की गेंदबाजी में दिखाई नहीं दिया था।
ओपनिंग बल्लेबाज का चयन बनेगा के एल राहुल के लिए सिरदर्द
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक लखनऊ की टीम से जुड़ चुके हैं, इसी के साथ अब के एल राहुल जो लखनऊ के कप्तान हैं उनके लिए टीम के सलामी बल्लेबाज का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं।
क्योंकि पहले मैच में कैरिबियाई बल्लेबाज कायल मायर्स ने दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 38 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी तो दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ कर टीम को शानदार शुरुआत दी थी ऐसे में उन्हें टीम से निकालना या उनके स्थान को बदलना लखनऊ के लिए जोखिम भरा हो सकता हैं।
दोनों टीमों में हैं शानदार गेंदबाज
पहले मैच में जिस तरह से लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया था और 5 विकेट झटके थे ऐसे में हैदराबाद के लिए वुड काफी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो दोनों ही टीमों की गेंदबाजी लाइनअप शानदार हैं।
लखनऊ की टीम में वुड के अलावा आवेश खान, रवि बिश्नोई हैं तो वहीं हैदराबाद की टीम में काफी अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं और उनके अलावा भारत की तेज गेंदबाजी की सनसनी उमरान मलिक, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर हैं।