श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के बाद से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2023 में कप्तानी करने का संकट खड़ा हो गया था। केकेआर के फैंस भी इस बात को लेकर काफी चिंतित है कि आई पी एल 2023 के लिए किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।
KKR New Captain
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि इस बार यानी आईपीएल 2023 के लिए केकेआर की कप्तानी नितीश राणा के हाथों में दी गई है। हालांकि केकेआर की कप्तानी के लिए नितीश राणा के अलावा भी कई ऐसे नाम थे जो कि लिस्ट में आगे चल रहे थे।
जिसमें सबसे पहला नाम सुनील नरेन का था। शाहरुख खान की टीम के लिए सुनील नरेन इंटरनेशनल लीग टी-20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए भी कप्तानी करते हुए नजर आए हैं। जिसको देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल में भी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए सुनील नरेन को चुना जा सकता है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नितीश राणा की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने कुल 12 मैच खेले हैं जिनमें से आठ मैचों में जीत हासिल हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी नीतीश राणा ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1744 रन बनाए हैं जिस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 27.68 और 135 का स्ट्राइक रेट रहा है।
श्रेयस अय्यर की चोट पर केकेआर के मैनेजमेंट द्वारा यह बिल्कुल साफ कर दिया गया है कि आईपीएल के लगभग आधे मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बिना श्रेयस अय्यर के ही यानी कि नीतीश राणा की कप्तानी में खेलने होंगे।