केकेआर की टीम को आईपीएल के 9वें मैच में आरसीबी की टीम के खिलाफ उतरना है। अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को धूल चटाई है वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की टीम पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। आज हम यहाँ पर कोलकाता बनाम पंजाब ड्रीम-11 टीम पर नजर डालने वाले हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको KKR vs RCB Dream 11 Prediction in Hindi बतायेंगे। जोकि दोनों ही टीमों के पिछले मुकाबलों, रिकार्ड, मौजूदा फार्म और पिच रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है।
Contents
KKR vs RCB Dream 11 Prediction in Hindi
कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच होने वाले की बात करें तो ये मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डेन में होने वाला है। अगर आप KKR vs RCB Dream 11 Prediction in Hindi खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
Match Details | |
टीम | कोलकाता बनाम बैंग्लोर |
मैच नंबर | 7वाँ |
स्टेडियम | ईडन गार्डेन, कोलकाता |
तारीख | 06 अप्रैल 2023 |
समय | शाम साढ़े सात बजे |
कोलकाता बनाम आरसीबी ड्रीम 11 प्रेडिक्शन
जैसा कि आपको पता ही होगा कि ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में होने वाला है। ऐसे में आपको ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट की भी जानकारी होनी चाहिए। तो आपको बता दें कि यहाँ पर स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला हमेशा से ही रहा है।
ऐसे में अगर आप अपनी टीम बना रहे हैं तो आपको स्पिन गेंदबाजों को ध्यान में रखना चाहिए। इसके अलावा यहाँ शुरुआत में बल्लेबाजी भी आसान होती है, जिस वजह से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा है।
- अगर पिछले 5 मुकाबलों को देखें यहाँ पर औसत स्कोर 190 से ऊपर का है।
- आरसीबी के खिलाफ ईडन गार्डेन पर पिछला मुकाबला 2019 में खेला गया था जिसमें कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था।
KKR vs RCB Playing-11 : कोलकाता बनाम आरसीबी प्लेइंग-11
कोलकाता नाईट राईडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच होने वाले प्लेइंग की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। हालांकि अभी तो ये संभावित प्लेइंग -11 है लेकिन जैसे ही टाॅस होता है हम इस टीम को अपडेट कर देंगे। तुरंत अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरुर जुड़ जाएँ।
कोलकाता नाईट राईडर्स प्लेइंग-11
- शिखर धवन
- प्रभसिमरन सिंह
- भानुका राजपक्षे
- जितेश शर्मा
- शाहरुख खान
- सैम करन
- सिकंदर रजा
- नेथन एलिस
- हरप्रीत बरार
- राहुल चहर
- अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर प्लेइंग-11
- विराट कोहली
- फाॅफ डु प्लेसिस
- ग्लेन मैक्सवेल
- माइकल ब्रैसवेल
- शाहबाज अहमद
- दिनेश कार्तिक
- कर्ण शर्मा
- हर्षल पटेल
- आकाश दीप
- रिसे टाप्ले
- मोहम्मद सिराज
KKR vs RCB Dream 11 Predicted Team
यहाँ पर आपके लिए कोलकाता और बैंगलौर के बीच होने वाले मैच के लिए ड्रीम-11 की टीम दी गयी है। हालांकि अभी ये टीम शुरुआती तौर पर बनायी गयी है। यदि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होता है, इस KKR vs RCB Dream 11 टीम में भी तुरंत बदलाव कर के अपडेट कर दिया जाएगा।
ऐसे में आप तुरंत KKR vs RCB Dream 11 Predicted Team की अपडेट पाने के लिए नीचे बटन के माध्यम से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
बल्लेबाज | आलराउंडर | गेंदबाज |
---|---|---|
विराट कोहली (C) | आंद्रे रसल (VC) | टिम साउदी |
फाॅफ डु प्लेसिस | एम ब्रेसवेल | मोहम्मद सिराज |
वेंकटेश अय्यर | ग्लेन मैक्सवेल | कर्ण शर्मा |
रमनुल्लाह गुरबाज | सुनील नरेन | |
IPL News In Hindi |
Call