KKR बनाम RCB : हेड टू हेड रिकार्ड, संभावित प्लेइंग-11

  • Post category:IPL 2021

आईपीएल 2021 का 31वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR बनाम RCB) के बीच होना है। KKR बनाम RCB का ये मैच 20 सितंबर को शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाना है। आज हम इस आर्टिकल में आपको KKR बनाम RCB मैच से जुड़े सभी आँकड़े, हेड टू हेड रिकार्ड और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने में वाले हैं।

 

KKR बनाम RCB : हेड टू हेड रिकार्ड

सबसे पहले बात अगर KKR बनाम RCB के बीच खेले गए हेड टू हेड रिकार्ड की करें तो आईपीएल इतिहास इतिहास में इन दोनों टीम के बीच काफी काँटेदार मुकाबला रहा है।
KKR बनाम RCB : हेड टू हेड आँकड़े
कुल मैच 27
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13
कोलकाता नाइट राइडर्स 14
नो रिजल्ट 00
टाई 00

 

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों ही टीमों का पालड़ा लगभग बराबर ही रहा है। आरसीबी की टीम ने 27 में से 14 मुकाबले और केकेआर ने एक ज्यादा 14 मुकाबलों में जीत हासिल किया है।

  • आईपीएल की और भी खबरें जानने के लिए क्लिक करें IPL News In Hindi

KKR बनाम RCB : सर्वाधिक टीम स्कोर

इसके अलावा कुछ अन्य आंकड़ों पर भी नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक 222 रन का स्कोर बनाया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केकेआर के खिलाफ सर्वाधिक 213 रन का स्कोर खड़ा किया है।

KKR बनाम RCB : न्यूनतम टीम स्कोर

KKR बनाम RCB के बीच सबसे कम रन पर आउट होने के आँकड़े को देखें तो केकेआर के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का सबसे कम स्कोर 49 रन है और इसके विपरीत कोलकाता नाइट राइडर्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे कम स्कोर 84 रन है।

KKR बनाम RCB : संभावित प्लेइंग-11

KKR बनाम RCB मैच के संभावित प्लेइंग-11 की बात करें तो दोनों टीमों के प्लेइंग-11 में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। तो चलिए हम एक एक कर के दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 पर चर्चा करते हैं।

आरसीबी संभवित प्लेइंग-11

  1. विराट कोहली
  2. देवदत्त पाडिक्कल
  3. रजत पाटिदार
  4. ग्लेन मैक्सवेल
  5. ए बी डिविलियर्स
  6. शाहबाज अहमद
  7. वानिंदु हसरंगा
  8. काइल जेमिसन
  9. हर्षल पटेल
  10. मोहम्मद सिराज
  11. युजवेंद्र चहल

केकेआर संभावित प्लेइंग-11

  1. नीतिश राणा
  2. शुबमन गिल
  3. राहुल त्रिपाठी
  4. इयॉन मॉर्गन
  5. सुनील नरेन
  6. आंद्रे रसल
  7. दिनेश कार्तिक
  8. पैट कमिंस
  9. शिवम मावी
  10. प्रसिद्ध कृष्णा
  11. वरुण चक्रवर्ती

KKR बनाम RCB : सभी मैचों की लिस्ट

साल विजेता टीम जीत (रन/विकेट)
2021 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 38 रन
2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 82 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 08 विकेट
2019 कोलकाता नाइट राइडर्स 05 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 रन
2018 कोलकाता नाइट राइडर्स 06 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 04 विकेट
2017 कोलकाता नाइट राइडर्स 82 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 06 विकेट
2016 कोलकाता नाइट राइडर्स 05 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 09 विकेट
2015 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 03 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 07 विकेट
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स 02 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 30 रन
2013 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 08 विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 05 विकेट
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स 42 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 47 रन
2011 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 09 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 04 विकेट
2010 कोलकाता नाइट राइडर्स 07 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 07 विकेट
2009 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 05 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 06 विकेट
2008 कोलकाता नाइट राइडर्स 140 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स 05 रन

 

KKR बनाम RCB से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न : आरसीबी और केकेआर के बीच कितने मैच हुए हैं? 
उत्तर : कुल 27 मैच
प्रश्न : KKR बनाम RCB में आरसीबी ने कितने मैच जीते हैं?
उत्तर : 13 मैच
आईपीएल से जुड़ी ऐसी ही और भी शानदार जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमने गूगल न्यूज पर जरूर फॉलो करें या गूगल पर लिखें IPL News In Hindi.com

प्रातिक्रिया दे

IPL Special
Latest Post