LSG vs DC : एक ही दिन में टूटे 3 बड़े रिकॉर्ड, लखनऊ की टीम ने रचा इतिहास

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच शनिवार को आईपीएल का तीसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैप्टन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 193 रन बनाए थे। लखनऊ की तरफ बल्लेबाजी करने कायली मायर्स ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से कुल 2 चौके और 7 छक्के निकले।

इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 21 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों के साथ 36 रनों की शानदार पारी खेली।

लखनऊ की तरफ से 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने मार्क वुड

इस मैच में इंग्लैंड के मार्क वुड ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान मार्क वुड ने 14 रन दे कर 5 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ मार्क वुड लखनऊ की तरफ से 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी

मार्क वुड की इस जबरदस्त गेंदबाजी ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।

पहले स्थान पर इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा हैं। जिन्होंने 13 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया है।

लखनऊ की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

इस अभी मार्क वुड का नाम पहले स्थान पर पहुंच गया है। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मार्क वुड ने 14 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहसिन खान के नाम था जिन्होंने 16 रन देकर चार विकेट हड़पे थे।

जबकि तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में आवेश खान का नंबर आता है। आवेश खान ने लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया है।

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X