LSG vs SRH : क्रुणाल पांड्या ने बनाया शानदार रिकाॅर्ड, भौकाली अंदाज में लखनऊ ने जीता मैच

कहा जाता हैं कि क्रिकेट मैच में जिस प्रकार बल्लेबाज एवं गेंदबाज की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं उसी प्रकार आलराउंडर का भी टीम में काफी महत्वपूर्ण रोल होता हैं। यही बात क्रुणाल पांड्या ने एक बार फिर सत्य साबित कर दी हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे IPL मैच के दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

क्रुणाल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 18 रन देकर हैदराबाद की टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। क्रुणाल की अगर गेंदबाजी प्रदर्शन की बात की जाए तो ये उनका अब तक दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। गेंदबाजी के अलावा बल्ले से 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने की वजह से उन्हें मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड भी दिया गया हैं।

क्रुणाल ने मचा दिया गेंदबाजी में भौकाल

आज इकाना स्टेडियम में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उस समय उन्हें खुद भी नहीं मालूम था कि उनका ये फैसला उनके लिए कितना गलत साबित होने वाला हैं। क्रुणाल ने अपनी गेंदबाजी के पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करके सनराइजर्स के बल्लेबाजी क्रम में सेंध लगा दी।

अपने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज अमोलप्रीत को आउट करके सनराइजर्स हैदराबाद को करारा झटका दिया। इसके अगली ही गेंद पर उन्होंने सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड करके हैदराबाद के कैम्प में मायूसी फैला दी।

आज का गेंदबाजी प्रदर्शन हैं क्रुणाल का अब तक का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

आज क्रुणाल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन देकर हैदराबाद के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटक कर मैच को लखनऊ की तरफ मोड़ दिया। क्रुणाल का गेंदबाजी में ये प्रदर्शन उनका IPL में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। 

गेंदबाजी प्रदर्शन विरुद्ध स्थान एवं वर्ष
3/14 गुजरात लायंस राजकोट, 2017
3/18 सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ, आज
3/19 मुंबई इंडियंस मुंबई, 2022
इसे भी पढ़ें : Barsapara Stadium Pitch Report in Hindi

क्रुणाल के दम पर लखनऊ ने हैदराबाद को दी शिकस्त

आईपीएल 2023 के 10वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 121 रन बनाए, हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन राहुल त्रिपाठी (35 रन) एवं अमोलप्रीत सिंह (31 रन) बनाए तो वहीं लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए तो 40 वर्ष की उम्र में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा ने 2 विकेट लिए।

जवाब में लखनऊ की टीम ने 122 रनों के लक्ष्य को बेहद ही आसानी से 16वें ओवर में हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 35 रन तो क्रुणाल पांड्या ने 34 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें : वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X