Lucknow Ekana Stadium Pitch Report in Hindi | लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

इस आईपीएल सीजन में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम को पहली बार आईपीएल मैच के आयोजन के लिए चुना गया है। 7 अप्रैल को लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है। यह मुक़ाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Lucknow Ekana Cricket Stadium Pitch Report in hindi

आज के इस लेख में हम आपको इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट (Lucknow Ekana Cricket Stadium Pitch Report in hindi) यानी भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)  बताने वाले है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ (Ekana Cricket Stadium) को अब भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम ( Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) कहा जाता है।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ

स्थापना वर्ष 2017
नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम
अन्य नाम इकाना क्रिकेट स्टेडियम
स्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश
दर्शक बैठने की क्षमता 50000
 Ends नॉर्थ एंड और साउथ एंड
लेख प्रकार लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
पिच क्यूरेटर संजीव अग्रवाल

Lucknow Ekana Cricket Stadium Pitch Report in hindi (Batting or Bowling)

किसी भी मैच के महत्वपूर्ण पहलुओं में एक होता है उस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट। मैच का काफी कुछ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर निर्भर करता है। बात करें अगर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की तो इस मैदान की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी मिलाकर बनाई गई है। जिसकी वजह से पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता।

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदत मिलती है। इस पिच पर t20 में अक्सर कर के पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है।इस लिए इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच पर कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमे होती जाती है जिसकी वजह से यहां स्पिनर को अच्छा टर्न और बाउंस भी देखने को मिलता है।

कुल मिलाकर, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट में कह सकते है कि यहां पर गेंद और बल्ले का अच्छा संघर्ष देखने को मिल सकता है। पहले बल्ले बाजी करने वाली टीम एक बड़ा स्कोर बना सकती है। लखनऊ इकाना स्टेडियम की इस पिच पर दोनो कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। I

Lucknow Ekana Cricket Stadium Last T20 Match | लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया लास्ट t20 मैच

लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया लास्ट t20 मैच लखनऊ बनाम दिल्ली (LJN vs DC) 1 अप्रैल 2023 को खेला गया था। इस मैच मे लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 193/6 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब मे दिल्ली की टीम 143/9 रन ही बना सकी।

  • लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 73 रन काइल मायर्स ने बनाया था जिसमे 2 चौके और 7 छक्के शामिल है।
  • दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट लिए थे।
  • दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 58 रन बनाया था।
  • इस मैच मे सर्वाधिक विकेट मार्क वुड ने सर्वाधिक 5 विकेट लिया था।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
एलएसजी काइल मायर्स (84 रन) खलील अहमद और चेतन सकारिया (2 विकेट)
डीसी डेविड वॉर्नर (58 रन) मार्क वुड (5 विकेट)

Lucknow Ekana Cricket Stadium Ipl Record : इकाना क्रिक्रेट स्टेडियम आइपीएल रिकॉर्ड

आपको बता दे की अभी तक लखनऊ इकाना स्टेडियम में किसी आइपीएल मैच का आयोजन नही हुआ है। आईपीएल के सीजन में इकाना स्टेडियम को पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन करने के लिए चुना गया है। साथ जी लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है। 

अभी तक यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में आईपीएल का सिर्फ एक मैच हुआ है।  लेकिन जैसे-जैसे इस ग्राउंड पर मैच होते रहेंगे इस लिस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा। आईपीएल की खबरे सबसे पहले पाने के लिए iplnewsinhindi.com के साथ बने रहें।

इकाना स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड
कुल मैच 1
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 1
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 0
टाइ 0
औसत स्कोर 168
अधिकतम स्कोर 193/6 (एलएसजी)
न्यूनतम स्कोर 143/9 (डीसी)

LSG vs KKR Match Pitch Report : लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अब भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ के नाम से जाना जाता है। इस स्टेडियम में 50 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते है। भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की होम ग्राउंड है।

लखनऊ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट टुडे की बात कर तो इस पिच पर हरी घास देखने को मिलती है जिससे तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी में काफी मदत मिलती है। इकाना स्टेडियम लखनऊ की इस पिच पर अधिक उछाल और स्विम देखने को मिलता है। इसी लिए यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट  स्टेडियम लखनऊ में अब तक कुल 9 मैच खेले गए है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 मैच भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार मैच जीती है। इस पिच पर 150 से 160 का औसत स्कोर रहता है। यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां पर 180 तक या उससे ज्यादा का लक्ष्य बना दे तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को चेज करने में काफी दिक्कत हो सकती है।

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium T20 Records (International) : लखनऊ इकाना स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैच मे रिकॉर्ड

लखनऊ इकाना स्टेडियम स्टेडियम t20 रिकॉर्ड
कुल मैच 9
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 5
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 4
टाइ 0
औसत स्कोर 150-160
अधिकतम स्कोर 199 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 99 (न्यूजीलैंड)
उच्चतम स्कोर पीछा किया 159 (साउथ अफ्रीका)
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया (180) न्यूजीलैंड

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium Last 5 t20 Match : भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ मे पिछले 5 टी20 मैच

तारीख जीत हार अंतर
16 नवंबर 2019 अफ़गानिस्तान (147/7) वेस्टइंडीज (106/8) 41
17 नवंबर 2019 अफगानिस्तान (156/8) वेस्टइंडीज (127/7) 29 रन
24 फरवरी 2022 भारत
(199/2)
श्रीलंका
(137/6)
62 रन
29 जनवरी 2023 भारत (101/4) न्यूजीलैंड (99/8) 6 विकेट
1 अप्रैल 2023 एलएसजी (193/6) डीसी (143/9) 50 रन
IPL News In Hindi

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Weather Report | लखनऊ स्टेडियम मौसम रिपोर्ट

लखनऊ भारत के उत्तरी भाग में स्थित है, और यह एक उपोष्णकटिबंधीय जलवायु का अनुभव करता है। शहर में तीन अलग-अलग मौसम होते हैं – गर्मी, मानसून और सर्दी।

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Weather Report

यह पिच भारत के सर्वश्रेष्ठ पिच में से एक है। लखनऊ स्टेडियम में कवर स्टैंड फ्लाइडलाइट्स सहित उत्कृष्ट सुविधाएं है, जो विभिन्न प्रकार की मौसम स्थितियों में मैच खेलने की अनुमति देती है।

और देखें : वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट

और देखें : Barsapara Stadium Pitch Report in Hindi

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X