MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi : एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आँकड़े व सभी जानकारी | CSK vs LSG Pitch Report In Hindi

एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे आईपीएल के 16वें सीजन का छठवाँ मैच का आयोजन होने वाला है। एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है।

आज हम आपको इस लेख मे एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi) यानी चेपक स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Chepak Stadium Pitch Report in Hindi) के बारे मे विस्तार से बताने वाले है। एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) को चेपक स्टेडियम (Chepak Stadium) चेन्नई के नाम से भी जाना जाता है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट चेन्नई

स्थापना 1916
नाम एम ए चिदंबरम स्टेडियम
अन्य नाम चेपक स्टेडियम
स्थान चेन्नई
दर्शक बैठने की क्षमता 40000
 Ends अन्ना पवेलियन इंड और वी पट्टाभिरमन गेट इंड
लेख प्रकार एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट

MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi (Batting or Bowling)

एम ए चिदंबरम की पिच रिपोर्ट या चेपक स्टेडियम पिच रिपोर्ट की बात करे तो क्रिकेट मैच को रोमांच बनाने वाले करको मे से एक होता है पिच की स्थिति। एम ए चिदंबरम की पिच रिपोर्ट के अनुसार एम ए चिदंबरम की पिच स्पिनर के लिए अनुकूल माना जाता है। जो इसे बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती पूर्ण सतह बनती  है।

कुछ एक्स्पर्ट्स का तर्क है की यह पिच सतह स्पिन गेंदबाजों के पक्ष में बहुत अधिक झुकी हुई है, जिससे उन्हें बल्लेबाजों पर अनुचित लाभ मिलता है। और कुछ एक्स्पर्ट्स का तर्क है कि सतह केवल चुनौती पूर्ण है, जो बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुकूल बैटिंग कर सकता है वो चेपक स्टेडियम की इस पिच पर रन बना सकता है।

कुल मिलकर हम यह कह सकते है कि इस पिच पर स्पिनर का जलवा होने वाला है। बैट्समैन को एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे काफी संभाल कर खेलना होगा। एम ए चिदंबरम स्टेडियम कि पिच अपने असमान उछाल के लिए भी जाना जाता है। जिससे बल्लेबाजों को गेंदा का अंदाजा लगाने मे काफी मुश्किल होती है। हम यह कह सकते है कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बोलिंग पिच मानी जाती है। 

MA Chidambaram Stadium Chennai Last T20 Match Scorecard : एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला गया लास्ट t20 मैच

चेपक स्टेडियम चेन्नई मे आखिरी आईपीएल का मैच (MA Chidambaram Stadium Last T20 Match) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 मई 2019 को खेला गया था। जिसमे चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस को 131 रनो का लक्ष्य दिया था। जवाब मे मुंबई इंडियंस ने 9 बाल शेष रहते ही मैच को 6 विकेट से जीत लिया था।

  • इस मैच मे रायडू ने सर्वाधिक 42 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 34 रन बनाए थे।
  • मुंबई की तरफ से राहुल चहर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए थे।
  • मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 71 रन बनाए थे जिसमे 10 चौके शामिल है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इमरान ताहिर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिया था।

इस (last match played in MA Chidambaram Stadium) मैच के बाद चेपक स्टेडियम मे अभी तक कोई आईपीएल या अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है।

MA Chidambaram Stadium IPL Record : एम ए चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

चेपक स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच 67
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 41
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 26
टाइ 0
औसत स्कोर 174
अधिकतम स्कोर 246/5  (चेन्नई सुपर किंग्स)
न्यूनतम स्कोर 70 (बैंगलोर)

CSK vs LSG Match Pitch Report in Hindi : चेपक स्टेडियम पिच रिपोर्ट

एम ए चिदंबरम स्टेडियम को चेपक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम मे 40000 हजार दर्शक एक साथ बैठ कर मैच का लुफ्त उठा सकते है। आईपीएल के पहले सीजन से ही चेपक स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स की होम ग्राउंड है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम टूड़े की बात करें तो पहले इस पिच पर तेज गेंदबाजो को काफी मदत मिलती थी लेकिन यह पिच धीरे धीरे धीमी हो गयी है जिसकी वजह से अब इस पिच पर स्पिनेर्स को काफी मदत मिलती है। आंकड़ो की माने तो इस पिच पर टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे अब तक कुल 67 आईपीएल के मुक़ाबले हो चुके है जिसमे से पहले पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम 41 बार मैच जीती है। और दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम 26 बार मैच जीती है। इस स्टेडियम मे का सर्वाधिक स्कोर 246/5 चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा बनाया गया है। इस पिच का औसत स्कोर 174 रन है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की बाउंड्री लंबाई की बात करने तो ऑफ साइड मे 68 मीटर, ऑन साइड मे भी 68 मीटर, सामने की तरफ 67 मीटर और पीछे की तरफ 66 मीटर है। इस वजह से यहाँ पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

MA Chidambaram Stadium T20 Records (International) : एम ए चिदंबरम स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैच मे रिकॉर्ड

एम ए चिदंबरम स्टेडियम t20 रिकॉर्ड
कुल मैच 2
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 1
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 1
टाइ 0
औसत स्कोर 174
अधिकतम स्कोर 182/4 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 167/5 (न्यूजीलैंड)

MA Chidambaram Stadium Last 5 IPL t20 Match : एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई मे पिछले 5 आईपीएल टी20 मैच

तारीख जीत हार अंतर
9 अप्रैल 2019 चेन्नई सुपर किंग्स (111/3) केकेआर (108/9) 7 विकेट
23 अप्रैल 2019 चेन्नई सुपर किंग्स (176/4) एसआरएच (175/3) 6 विकेट
26 अप्रैल 2019 मुंबई इंडियंस (155/4) चेन्नई सुपर किंग्स (109/10) 46 रन
1 मई 2019 चेन्नई सुपर किंग्स (179/4) दिल्ली कैपिटल (99/10) 80 रन
7 मई 2019 मुंबई इंडियंस (132/4) चेन्नई सुपर किंग्स (131/4) 6 विकेट

दोस्तो हम मा चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi) को विस्तार से जान चुके है अब हम तो अब जान लेते है MA Chidambaram Stadium Weather Report in Hindi (एम ए चिदंबरम स्टेडियम मौसम रिपोर्ट)

एम ए चिदंबरम, चेपक स्टेडियम मौसम रिपोर्ट | MA Chidambaram stadium Weather Report in Hindi

एम चिदंबरम स्टेडियम दक्षिणी भारतीय शहर चेन्नई में स्थित है, जहां उष्णकटिबंधीय आर्द्र और शुष्क जलवायु है। चेन्नई में मौसम आम तौर पर साल भर गर्म और नम रहता है, तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस (77 से 95 डिग्री फ़ारेनहाइट) के बीच रहता है।

एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम, चेपौक, चेन्नई, भारत में अगले 10 दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी की गई है कि सूर्य 16 को अधिकतम तापमान 36°c / 97°f होगा। सूर्य 09 को न्यूनतम तापमान 26°c / 79°f होगा। अधिकांश वर्षा गिर रही है। सोमवार 03 को 1.00 मिमी / 0.04 इंच होगा। शनिवार 15 को 32 किमी प्रति घंटे / 20 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है।

1 thought on “MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi : एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आँकड़े व सभी जानकारी | CSK vs LSG Pitch Report In Hindi”

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X