MI vs SRH : हेड टू हेड रिकार्ड | MI vs SRH All Matches List | मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए सभी मैचों की सूची

मुंबई इंडियंस आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जिसके पास इस साल लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने का मौका होगा। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम इस वर्ष अपने दूसरे आईपीएल खिताब पर नजरें जमाए होगी। आईपीएल 2021 में इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 17 अप्रैल को खेला जाना है। पिछले आईपीएल सीजन में इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान तक पहुंची थी।

(Image Source – BCCI/IPL)

हालांकि दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के साथ ही इस टीम के लिए आईपीएल 2020 का सफर समाप्त हो गया था। आईपीएल 2020 मे सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने कुल 14 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल की थी।

हेड टू हेड रिकार्ड : 

आईपीएल के अब तक के इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के बीच कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही टीम अभी तक बराबरी पर खड़ी हैं। दोनों टीमों ने अब तक कुल 8-8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो दूसरी टीम से आगे निकल जाएगी।

  गुजरात टाइटंस के खिलाफ धोनी के खेलने पर संशय, आईपीएल के पहले मैच में अनफिट सीएसके के कप्तान

 हेड टू हेड रिकार्ड 

 कुल मैच 

16 

 मुंबई इंडियंस 

08 

सनराईजर्स हैदराबाद 

08 

 नो रिजल्ट 

00 

 टाई 

00 

 

हैदराबाद के खिलाफ खामोश रहता है हार्दिक का बल्ला 

आईपीएल में छक्कों की बरसात करने वाले हार्दिक पाण्ड्या का सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ बेहद ही खराब रिकार्ड है। हैदराबाद की टीम के खिलाफ पिछले 8 मुकाबलों में हार्दिक ने महज 89 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद ही कम 80.91 का रहा है।

MI vs SRH : बल्लेबाजी प्रदर्शन | Batting Performance

दोनों टीमों के बीच अगर बल्लेबाजी को देखें तो डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 488 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर कीरोन पोलार्ड हैं। पोलार्ड के नाम 383 रन दर्ज हैं।

MI vs SRH : गेंदबाजी प्रदर्शन | Bowling Performance

गेंदबाजी के मामले मेँ भी हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस से आगे दिखाई देती है। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके हैं। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंग हैं, मलिंगा  के नाम हैदराबाद के खिलाफ कुल 13 विकेट हैं जबकि तीसरे स्थान पर काबिज सिद्धार्थ कुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 अपने नाम किया है।

  आईपीएल से पहले बड़ा झटका, CSK का सबसे महंगा खिलाड़ी चोटिल

पिछले मुकाबलों में कैसा रहा है प्रदर्शन | MI vs SRH Previous Match Performance

जैसा की प्रत्येक आईपीएल में होता है कि सभी टीमें 2 बार एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं, आईपीएल 2020 में भी ये दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुई थीं। पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला गया था, जिसमें मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 174 रन ही बना सकी थी।

आईपीएल 2020 का इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 3 नवंबर को खेला गया था। इस मुकाबले में भी मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन सिर्फ 151 रन ही बनाए थे। हैदराबाद की टीम ने बड़े ही आसानी इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में ही 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

मुंबई बनाम हैदराबाद : हेड टू हेड रिकार्ड लिस्ट | MI vs SRH Head to Head Record List

तारीख

विजेता टीम

जीत (विकेट/रन)

स्थान

03 नवंबर 2020 

सनराईजर्स हैदराबाद 

10 विकेट

शरजाह 

04 अक्टूबर 2020

मुंबई इंडियंस

34 रन

शरजाह 

02 मई 2019 

मुंबई इंडियंस

सुपर ओवर 

मुंबई

06 अप्रैल 2019 

मुंबई इंडियंस 

40 रन

हैदराबाद 

12 अप्रैल 2018 

सनराईजर्स हैदराबाद 

01 विकेट

हैदराबाद

24 अप्रैल 2018

सनराईजर्स हैदराबाद 

31 रन

मुंबई

08 मई 2017

सनराईजर्स हैदराबाद

07 विकेट

हैदराबाद

12 अप्रैल 2017

सनराईजर्स हैदराबाद

04 विकेट

मुंबई

08 मई 2016

सनराईजर्स हैदराबाद

85 रन

विशाखापत्तनम

18 अप्रैल 2016

सनराईजर्स हैदराबाद

विकेट

हैदराबाद 

17 मई 2015

मुंबई इंडियंस

विकेट

हैदराबाद

25 अप्रैल 2015

मुंबई इंडियंस

20 रन

मुंबई

12 मई 2014

मुंबई इंडियंस

विकेट

हैदराबाद

30 अप्रैल 2014

सनराईजर्स हैदराबाद 

15 रन

दुबई

13 मई 2013

मुंबई इंडियंस

विकेट

मुंबई 

मई 2013

सनराईजर्स हैदराबाद 

7 विकेट

हैदराबाद 

  Impact Player Rule in Hindi : जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सभी बारीकियाँ

प्रातिक्रिया दे

IPL Special
Latest Post