IS Bindra PCA Mohali Stadium Pitch Report in Hindi : मोहाली स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आँकड़े व सभी जानकारी

31 march को आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुवात हो चुका है। सीजन का 18वां मैच पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच 13 अप्रैल 2023 को आईएस बिंद्रा मोहाली मे होने वाला है। जोकि शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

MOHALI STADIUM Pitch Report

इस लेख मे हम आपको मोहाली स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Mohali Pitch Report) यानी बिंद्रा स्टेडियम मोहाली पिच रिपोर्ट (Bindra Stadium Mohali Pitch Report in Hindi) बताने वाले है। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम को पंजाब आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली (IS Bindra Stadium) और साथ मे इसे पीसीए स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium)भी कहा जाता है।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम मोहाली

स्थापना 1993
नाम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम
अन्य नाम मोहाली स्टेडियम
स्थान मोहाली, पंजाब
दर्शक बैठने की क्षमता 26000
 Ends पवेलियन एंड और सिटि एंड
पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह
लेख प्रकार आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली पिच रिपोर्ट

Mohali Stadium Pitch Report in Hindi (Batting or Bowling)

मोहाली की पिच रिपोर्ट के अनुसार यह एक बल्लेबाजी पिच मानी जारी है। क्यों की इस पिच पे उछाल के साथ गति देखने को मिलती है जिससे बल्लेबाजों को खेलने मे आत्मविश्वास बढ़ता है। इस पिच पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है जिससे बल्लेबाजों के लिए अपने शॉर्ट्स को खेलने का अच्छा मौका मिलता है।

हालांकि पिच गेंदबाजो के लिए भी सहता प्रदान करती है। मुख्य रूप से शुरुवाती के ओवर्स मे जब गेंद मे उछाल के साथ साथ स्विंग देखने को मिलता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच सपाट होती जाती है और मोहाली की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होने लगता है। स्पिनर भी मध्य के ओवर मे यहाँ पर कारगर साबित हो सकते है।

कुल मिला कर अगर देखा जाए तो मोहाली की पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए एक अच्छा संतुलन है, लेकिन आम तौर पर यहा बड़े स्कोर दिखाई देते है इस लिए हम कह सकते है की यह पिच एक बल्लेबाजी पिच है। 

Bindra Stadium Mohali Last T20 Match Scorecard :  स्टेडियम मोहाली मे खेला गया लास्ट t20 मैच

मोहाली स्टेडियम मे पिछला मैच (Mohali Stadium Last T20 Match) पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच 1 अप्रैल 2023 को खेला गया था। इस मैच मे पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 191/5 बनाया था। जवाब मे केकेआर ने 16 ओवर मे 147/7 रन बना था। जिसके बाद बारिश शुरू हो गया था। जिसके बाद डी/एल विधि से पंजाब किंग्स इस मैच को 7 रनो से जीत गया था।

  • पंजाब की तरफ से सर्वाधिक 50 रन भानुका राजपक्षे ने बनाया था।
  • कोलकाता की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट टिम साउदी ने लिया था।
  • केकेआर के तरफ से सर्वाधिक 35 रन आन्द्रे रशल ने बनाया था।
  • पंजाब की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया था।
टीम सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
पंजाब किंग्स भानुका राजपक्षे (50 रन) अर्शदीप सिंह (3 विकेट)
केकेआर आन्द्रे रशल (35 रन) टिम साउदी (2 विकेट)

इस (last match played in Mohali Stadium) मैच के बाद मोहाली स्टेडियम मे अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है।

IS Bindra Mohali Stadium IPL Record : बिंद्रा मोहाली स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड (2018-2019)

मोहाली स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच 11
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 5
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 6
टाइ 0
औसत स्कोर 165-175
अधिकतम स्कोर 197/7  (पंजाब किंग्स)
न्यूनतम स्कोर 147/4 (केकेआर)

PBKS vs KKR Match Pitch Report : मोहाली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम को मोहाली स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम मे 26000 दर्शक एक साथ बैठ सकते है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम मोहाली पंजाब किंग टीम का होम ग्राउंड है।

मोहाली स्टेडियम पिच रिपोर्ट टुडे की बात करें तो इस पिच पर हरी घास देखने को मिलती है जिससे तेज गेंदबाजो को काफी फायदा मिलता है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम मोहाली की पिच पर अधिक उछाल और अधिक स्विम देखने को मिलता इसकी कारण से यहाँ पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने मे सफल होते है।

पहले यहाँ की पिच तेज गेंदबाजो को सपोर्ट करती हुई नजर आती थी लेकिन वर्तमान मे पिच बल्लेबाजों को अच्छी मदत मिलती नजर आ रहाई है जिसके कारण से पिछले कुछ मैचो से मोहाली क्रिकेट स्टेडियम मे हमें बड़े हाई स्कोर देखने को मिलते हैं।

मोहाली स्टेडियम मे अब तक कुल 9 मैच खेले गए है जिसमे पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 5 बार और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार जीती है। इस पिच पर 165 से 175 का औसत स्कोर है।

  • मोहाली स्टेडियम मे सबसे बड़ी बाउंड्री 75 मीटर की है और सबसे छोटी बाउंड्री 73 मीटर की है।
  • मोहाली की पिच पर हरी घास देखने को मिलती है, इस कारण यहाँ तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
  • आई एस बिन्द्रा स्टेडियम मोहाली मे आईपीएल टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते है।

IS Bindra Mohali Stadium T20 Records (International) : बिंद्रा मोहाली स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैच मे रिकॉर्ड

मोहाली स्टेडियम t20 रिकॉर्ड
कुल मैच 6
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 2
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 4
टाइ 0
औसत स्कोर 180-185
अधिकतम स्कोर 208 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 149 (साउथ अफ्रीका)
उच्चतम स्कोर पीछा किया 208 (ऑस्ट्रेलिया)
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया (180) न्यूजीलैंड

इसे भी पढ़ें : PBKS vs KKR Head to Head Record 

PCA Stadium Mohali Last 5 IPL t20 Match : पीसीए स्टेडियम मोहाली मे पिछले 5 आईपीएल टी20 मैच

तारीख जीत हार अंतर
13 अप्रैल 2019 बैंगलोर (174/2) पंजाब किंग्स (172/2) 8 विकेट
16 अप्रैल 2019 पंजाब किंग्स (182/6) राजस्थान रॉयल्स (170/7) 12 रन
3 मई 2019 कोलकाता (185/3) पंजाब (183/6) 7  विकेट
8 अप्रैल 2019 पंजाब (173/4) चेन्नई (170/5) 6 विकेट
1 अप्रैल 2023 पंजाब (191/5) केकेआर (147/7) 7 रन (D/L)
IPL News In Hindi

दोस्तो हम मोहाली स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Mohali Stadium Pitch Report in Hindi) को विस्तार से जान चुके है अब हम तो अब जान लेते है Mohali stadium Weather Report in Hindi (मोहाली स्टेडियम मौसम रिपोर्ट)

मोहाली स्टेडियम मौसम रिपोर्ट | Mohali stadium Weather Report in Hindi

मोहाली उत्तर भारत मे स्थित है और यहा की जलवायु उष्णकटिबंधीय है। गर्मी मे यहाँ का तापमान अकसर 40 डिग्री से उपर पहुँच जाता है। और ठंड मे यहाँ का तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चला जाता है। हालांकि मौसम की स्थित अप्रत्याशित हो सकती है। कभी कभी बारिश और बादल छाए रहते है जो मैच के परिणाम को प्रभावित कर सकते है।

सामान्य तौर पर, मोहाली स्टेडियम में कवर स्टैंड और फ्लडलाइट्स सहित उत्कृष्ट सुविधाएं हैं, जो विभिन्न प्रकार की मौसम स्थितियों में मैचों को खेलने की अनुमति देती हैं। पिच अच्छी तरह से सूखा है, जिसका मतलब है कि बारिश होने पर भी पिच को जल्दी से सुखाया जा सकता है और खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है।

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X