IPL News in Hindi : आईपीएल में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक? देखिए टॉप-5 लिस्ट में किसका है नाम!

  • Post category:Uncategorized

Most Centuries in IPL: आईपीएल 2023 की शुरुवात 31 मार्च से होने वाला है। ऐसे मे सभी टीम तैयारी मे जुट चुकी है। . दुनिया की इस सबसे अमीर क्रिकेट लीग में विश्वभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। यह भारत के साथ साथ पूरे विश्व मे सबसे बड़ी आउर लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। दुनिया भर के खिलाड़ी इसमे हिस्सा लेते है। अपनी बेहतर काबिलियत के दम पर कई खिलाड़ी इस लीग में खिलाड़ियों ने शतक भी लगाए हैं.  आइए नजर डालते हैं. इस टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाजों पर जिसके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं।

Most Centuries in IPL

  1. क्रिस गेल (Chris Gayle)
  2. विराट कोहली (Virat Kohli)
  3. जोस बटलर (Jos Butler)
  4. डेविड वॉर्नर (David Warner)
  5. केएल राहुल (KL Rahul)

अब हम इस लिस्ट के सभी खिलाड़ियो के बारे मे विस्तार से बताने वाले है तो बने रहिए हमारे साथ ।

1. क्रिस गेल (Chris Gayle)

आईपीएल में फैंस को सबसे धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इस लिस्ट मे सबसे उपर है। क्रिस गेल ने आईपीएल मे धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 6 शतक लगाए हुए है। जिसमे इनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन रहा है। क्रिस गेल ने आईपीएल मे कुल 142 मैच खेले है जिसमे उन्होने 4965 रन बनाए हुए है। साथ मे बालिंग करते हुए 18 विकेट भी लिए है।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर आते है भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली। रॉयल चैलेंजेर्स के पूर्व कप्तान ने आईपीएल मे कुल 5 शतक लगाए हुए है। जिसमे इनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है। आईपीएल मे विराट कोहली ने अब तक 223 मैच खेले है जिनमे 5129 रन बनाए है। विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज माना जाता है।

3. जोस बटलर (Jos Butler)

इस लिस्ट मे तीसरे स्थान पर इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर है। जोस बटलर वर्तमान मे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है। जोस बटलर आईपीएल मे अब तक कुल 5 शतक लगा चुके है। शतक के मामले मे तो जोस बटलर विराट कोहली के बराबर है लेकिन जोस बटलर ने यह कारनामा सिर्फ 82 मैचो मे बनाए है। आईपीएल मे 2831 रन बनाए हुए है। जोस बटलर आईपीएल के काफी धमाकेदार बल्लेबाज माने जाते है। आईपीएल मे जोस बटलर का सर्वाधिक स्कोर 124 रन है।

4. डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज और हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर इस लिस्ट मे चौथे स्थान पर है। इनहोने आईपीएल मे कुल 4 शतक लगाए है जिसमे 126 रन इनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। डेविड वॉर्नर ने अबतक कुल 162 मैच खेले है जिसमे उन्होने कुल 5881 रन बनाए हुए है।  डेविड वॉर्नर इस साल आईपीएल मे दिल्ली कैपिटल के कप्तान के रूप मे खेलते हुए दिखाई डे सकते है।

5. केएल राहुल (KL Rahul)

इस लिस्ट मे आखिरी यानि 5वें स्थान पर आते है लखनऊ सुपर जोइंट्स और भारत के धमाकेदार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम आता है। केएल राहुल ने अब तक कुल 4 शतक लगाए हुए है। जिसमे इनका 132 रन सर्वाधिक स्कोर है। केएल राहुल ने अब तक कुल 109 आईपीएल मैच खेले हुए है जिसमे इनहोने कुल 3889 रन बनाए हुए है।

प्रातिक्रिया दे

IPL Special
Latest Post