आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाला खिलाड़ी | Most Dot Ball Bowler in IPL History

  • Post category:IPL Special

वैसे तो आईपीएल में हमेशा से ही रनों का महत्व रहा है। हम, आप भी हमेशा ही बल्लेबाजों की तारीफ और उनके रनों को ही याद रखते हैं लेकिन मैच की जीत और खिताब पर कब्जे की बात हो तो इसमें गेंदबाजी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है।

Top-5 IPL Players with Highest Dot Ball | आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी 

आईपीएल के इतिहास के में जिन भी टीमों ने खिताब पर कब्जा जमाया है, सभी के पास एक शानदार गेंदबाजी क्रम मौजूद था। ऐसे में आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों के नाम बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल के अबतक के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल करने का कीर्तिमान हासिल किया है।

Most Dot Ball Bowler in IPL History

1. हरभजन सिंह – (1224 डॉट बॉल)

पहले नम्बर पर इस लिस्ट पंजाब के खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट के टर्बनेटर हरभजन सिंह का नाम है। हरभजन ने अभी तक के आईपीएल इतिहास में कुल 160 मैचों में गेंदबाजी की है जिसमें से 1224 बॉल उनके ऐसे रहे हैं जिस पर बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाया है।

2. रविचंद्रन आश्विन – (1170 डॉट बॉल)

154 मैच खेल चुके रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। अश्विन ने अभी तक कुल 538.2 ओवर गेंदबाजी की जिसमें से 1170 गेंदों पर उन्होंने बल्लेबाज को एक भी रन नहीं बनाने दिया है।

3. भुवनेश्वर कुमार – (1164 डॉट बॉल)

भारत के स्विंग स्टार भुवनेश्वर कुमार इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। 449.3 ओवर की गेंदबाजी कर चुके भुवनेश्वर के नाम आईपीएल में 1164 डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। ये कारनामा उन्होंने 121 मैचों में हासिल किया है।

4. लसिथ मलिंगा – (1155 डॉट बॉल)

एक समय पर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की रीढ़ रहे लसिथ मलिंगा के नाम 1155 डॉट बॉल हैं। इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए मलिंगा को 122 मैचों की 471.1 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी है।

5. पीयूष चावल – (1146 डॉट बॉल)

डॉट बॉल की इस लिस्ट में 5वें अर्थात आखिरी स्थान पर स्पिनर पीयूष चावला काबिज हैं। 164 मैचों के साथ पीयूष इस लिस्ट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले गेंदबाज हैं। 541.4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान चावल ने 1146 डॉट बॉल फेंके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले टॉप-5 खिलाड़ी 

खिलाड़ी

कुल मैच

कुल ओवर

डॉट बॉल

हरभजन सिंह

160

562.2

1224

रविचंद्रन अश्विन

154

538.2

1170

भुवनेश्वर कुमार

121

449.3

1164

लसिथ मलिंगा

124

471.1

1155

पीयूष चावला

164

541.4

1146

  Impact Player Rule in Hindi : जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, सभी बारीकियाँ

अब आप ये बताएं कि हरभजन सिंह के सबसे ज्यादा डॉट बाल फेंकने का रिकार्ड कौन सा खिलाड़ी अपने नाम कर पाएगा? कमेन्ट में अपनी राय जरूर दें और आईपीएल से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमें सबस्क्राइब करना बिल्कुल भी न भूलें। 


इसे भी पढ़ें –


प्रातिक्रिया दे

IPL Special
Latest Post