RR बनाम PBKS : हेड टू हेड रिकाॅर्ड, सभी मैचों की लिस्ट, खिलाड़ियों के आँकड़े | RR vs PBKS Head to Head Record, All Match List & Stats

RR vs PBKS Head to Head Record : राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का आठवाँ मुकाबला 5 अप्रैल को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाना है। आईपीएल 2023 में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों ही टीमों को जीत हासिल हुई है। ऐसे में हम आपको आज इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच का इतिहास (RR vs PBKS Head to Head Record) बताने वाले हैं।

rr vs pbks head to head records

अगर आप भी इसी मैच यानी RR vs PBKS Head to Head Record देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां पर आपको RR बनाम PBKS हेड टू हेड रिकाॅर्ड से जुड़े आंकड़े विस्तार में बताए गए हैं।

RR बनाम PBKS : हेड टू हेड रिकाॅर्ड

राजस्थान राॅयल्स बनाम पंजाब किंग्स की बात करें तो आईपीएल में ये दोनों टीमें अब तक 24 बार आमने-सामने हुई है जिसमें राजस्थान राॅयल्स की टीम को 14 बार जीत हासिल हुई जबकि पंजबा किंग्स की टीम सिर्फ 10 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाई है।

इसमें से एक मुकाबला टाई रहा था, जिसको बाद में सुपर ओवर में पंजबा किंग्स की टीम ने जीत लिया था।

Head-to-Head record RR PBKS
जीत 14 10
हार 10 14
कोई परिणाम नहीं 0 0
टाई 0 0
कोई परिणाम नहीं 0 0

अधिकतम स्कोर
राजस्थान राॅयल्स 226
पंजाब किंग्स 223
न्यूनतम स्कोर
राजस्थान राॅयल्स 112
पंजाब किंग्स 124
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम का सर्वाधिक स्कोर 226 रनों का है जबकि न्यूनतम स्कोर की बात करें तो यह 112 रन है।
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब ने सर्वाधिक 223 और न्यूनतम 124 रन बनाए हैं।

RR बनाम PBKS : पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

दोनों टीमों के बीच पिछला मुक़ाबला 07 मई 2022 को खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 189 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था।

  • जॉनी बेयरस्टो ने इस मैच में 40 गेंदों पर 56 रन बनाए जबकि जीतेश शर्मा ने 18 गेंदों पर 38 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
  • जवाब में राजस्थान की टीम की तरफ से 41 गेंदों पर 68 रन और जॉस बटलर ने 16 गेंदों पर 30 रनों की धमाकेदार पारी खेल कर राजस्थान को जीत तक पहुंचाया था।
  • गेंदबाजी में राजस्थान की टीम से युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

PBKS बनाम RR : 2022 IPL प्रदर्शन

आईपीएल 2022 राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि फाइनल मुकाबले गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पिछले साल राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर थी। राजस्थान की टीम ने अपने 14 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की थी।

पंजाब किंग्स की टीम के पिछले सीजन में प्रदर्शन की बात करें ये टीम आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल में छठवें स्थान पर थी। इस टीम ने कुल 14 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल की थी।

PBKS बनाम RR : सभी मैचों की लिस्ट (All Matches List)

आगे आपको राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स खेले गए सभी मैचों की लिस्ट दी गई है।

साल  विजेता टीम  जीत (रन/विकेट)
2022 राजस्थान राॅयल्स 06 विकेट
2021 पंजाब किंग्स 04 रन
राजस्थान राॅयल्स 02 रन
2020 राजस्थान राॅयल्स 4 विकेट
राजस्थान राॅयल्स 7 विकेट
2019 पंजाब किंग्स 14 रन
पंजाब किंग्स 12 रन
2018 पंजाब किंग्स 06 विकेट
राजस्थान राॅयल्स 15 रन
2015 राजस्थान राॅयल्स 26 रन
पंजाब किंग्स सुपर ओवर
2014 पंजाब किंग्स 7 विकेट
पंजाब किंग्स 16 रन
2013 राजस्थान राॅयल्स 6 विकेट
राजस्थान राॅयल्स 8 विकेट
2012 राजस्थान राॅयल्स 31 रन
राजस्थान राॅयल्स 43 रन
2011 पंजाब किंग्स 48 रन
2010 राजस्थान राॅयल्स 31 रन
राजस्थान राॅयल्स 9 विकेट
2009 पंजाब किंग्स 27 रन
राजस्थान राॅयल्स 78 रन
2008 राजस्थान राॅयल्स 6 विकेट
पंजाब किंग्स 41 रन

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X