PBKS बनाम KKR : हेड टू हेड रिकाॅर्ड, सभी मैचों की लिस्ट, खिलाड़ियों के आँकड़े | PBKS vs KKR Head to Head Record

PBKS बनाम KKR : आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच दो मुकाबले 1 अप्रैल और 8 मई को खेला जाना है। आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए आईपीएल इतिहास में कितनी बार पंजाब और कोलकाता की टीम आमने-सामने आई हैं, कौन सी टीम कितनी बार जीती है सभी आँकड़े लेकर आए हैं। इस आर्टिकल PBKS बनाम KKR  हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में जानने को मिलेगा।

PBKS बनाम KKR : हेड टू हेड रिकाॅर्ड

पंजाब बनाम कोलकाता हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं जिसमें कोलकाता नाईट राईडर्स का पलड़ा काफी भरी दिखाई पड़ता है। पंजाब की टीम इनमें 10 मैचों में जीत हासिल कर पाई है जबकि कोलकाता नाईट राईडर्स को 20 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

PBKS बनाम KKR : हेड टू हेड आँकड़े
कुल मैच 30
पंजाब किंग्स 10
कोलकाता नाईट राईडर्स 20
नो रिजल्ट 00
टाई 00
अधिकतम स्कोर
केकेआर 245
पीबीकेएस 214
न्यूनतम स्कोर
केकेआर 109
पीबीकेएस 119
  • PBKS बनाम KKR के बीच खेले गए मुकाबलों में पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाईट राईडर्स का सर्वाधिक स्कोर 245 रनों का है जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 214 रन ही बनाए थे।

PBKS बनाम KKR : पिछले मुकाबले में कैसा रहा प्रदर्शन

दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला 01 अप्रैल 2022 को खेली थीं। इस मैच में कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम को 06 विकेट के अंतर से जीत हासिल हुई थी।

  • आंद्रे रसल ने इस मैच में 31 गेंदो का सामने करते हुए 70 रन बनाए थे।
  • अपनी इस पारी के दौरान रसल के बल्ले से 8 छक्के और 2 चौके निकले थे।
  • कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव ने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किये थे।

PBKS vs KKR : सभी मैचों की लिस्ट (All Matches List)

आगे आपको पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच खेले गए सभी मैचों की लिस्ट दी गई है।

साल  विजेता टीम  जीत (रन/विकेट)
2022 कोलकाता नाईट राईडर्स 6 विकेट
2021 पंजाब किंग्स 5 विकेट
कोलकाता नाईट राईडर्स 5 विकेट
2020 पंजाब किंग्स 8 विकेट
कोलकाता नाईट राईडर्स 2 रन
2019 कोलकाता नाईट राईडर्स 7 विकेट
कोलकाता नाईट राईडर्स 28 रन
2018 कोलकाता नाईट राईडर्स 31 रन
पंजाब किंग्स 9 विकेट
2017 पंजाब किंग्स 14 रन
कोलकाता नाईट राईडर्स 8 विकेट
2016 कोलकाता नाईट राईडर्स 7 रन
कोलकाता नाईट राईडर्स 6 विकेट
2015 कोलकाता नाईट राईडर्स 1 विकेट
कोलकाता नाईट राईडर्स 4 विकेट
2014 कोलकाता नाईट राईडर्स 3 विकेट
कोलकाता नाईट राईडर्स 28 रन
कोलकाता नाईट राईडर्स 9 विकेट
पंजाब किंग्स 23 रन
2013 कोलकाता नाईट राईडर्स 6 विकेट
पंजाब किंग्स 4 रन
2012 कोलकाता नाईट राईडर्स 8 विकेट
पंजाब किंग्स 2 रन
2011 कोलकाता नाईट राईडर्स 8 विकेट
2010 पंजाब किंग्स 8 विकेट
कोलकाता नाईट राईडर्स 39 रन
2009 पंजाब किंग्स 6 विकेट
कोलकाता नाईट राईडर्स 11 रन
2008 कोलकाता नाईट राईडर्स 3 विकेट
पंजाब किंग्स 9 रन
  IPL 2023 Schedule : जानिए कब-कब होंगे पंजाब किंग्स के मैच | Punjab Kings Schedule in Hindi
  IPL 2023 Schedule : जानिए कब-कब होंगे कोलकाता नाईट राईडर्स के मैच | Kolkata Knight Riders Schedule in Hindi

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X