राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जब गुवाहाटी में IPL 2023 का 11वां मैच खेलने उतरेंगे तो दोनों टीमें अपनी पिछली हारों को भुलाकर जीतना चाहेंगे। एक तरफ रॉयल्स ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था, तो दूसरी तरफ दिल्ली की टीम अपने दोनों मैच हार चुकी हैं। पहले मैच में लखनऊ ने उन्हें 50 रनों से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में दिल्ली को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से मैच गंवाना पड़ा था।
Contents
ओस नही निभाएगी अपनी भूमिका
गुवाहाटी का बारसपारा स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में 2 मैचों के लिए होम स्टेडियम हैं और कल दिल्ली और राजस्थान के बीच होने वाला मैच इस स्टेडियम पर इस सत्र का आखिरी IPL मैच हैं। ये मैच दिन में खेला जाएगा तो इस मैच में ओस अपना खेल नहीं दिखा पाएगी जिस प्रकार बुधवार को खेले गए पंजाब किंग्स एवं राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला था।
बल्लेबाजी के लिए ऐशगाह हैं गुवाहाटी की पिच
आंकड़ों के मुताबिक गुवाहाटी की पिच गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों का ज्यादा साथ देती हैं, यहां खेले गए पिचले मैच में दोनों टीमों ने 190 रनों से ज्यादा रन बनाए थे। इस बल्लेबाजी पिच को देखकर यहीं उम्मीद लगाई जा रही हैं कि कैपिटल्स के बल्लेबाज जो अब तक दोनों मैचों में खामोश रहें हैं यहां अपनी बल्लेबाजी के हुनुर दिखा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : क्रुणाल पांड्या ने बनाया शानदार रिकाॅर्ड
बेस्ट vs बेस्ट की रहेगी टक्कर
दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। जहां कैपिटल में उनके कप्तान डेविड वार्नर खुद एक विध्वंसक बल्लेबाज हैं, उनके अलावा पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, रायली रॉसौ, रोवमेंन पॉवेल हैं तो वहीं गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिडी, कुलदीप यादव और आलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल जो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं।
इसे भी पढ़ें : Barsapara Stadium Pitch Report in Hindi |
दूसरी तरफ रॉयल्स में उनके कप्तान संजू सैमसन कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं ये किसी से छुपा नहीं हैं, उनके अलावा जोस बटलर, देवदत्त पड़िकल, शिमरन हैटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान प्रयाग हैं तो गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जैसन होल्डर हैं। डेविड वार्नर रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अश्विन के खिलाफ स्विच हिट खेलने के लिए दाएं हाथ से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए थे, तो वही कैपिटल्स को अश्विन, चहल और बोल्ट की तिकड़ी से सावधान रहना होगा।
इसे भी पढ़ें : वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट