Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad Pitch Report in Hindi : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट, आँकड़े व सभी जानकारी

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे आईपीएल 2023 के 14वें मैच का आयोजन होना है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के बेहतरीन स्टेडियम मे से एक है। यह हैदराबाद मे स्थित है। 9 अप्रैल 2023 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS Today Match Pitch Report in Hindi) के बीच होना है।

Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report in hindi

 

आज के इस लेख मे हम आपको राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report in Hindi) यानी हैदराबाद पिच रिपोर्ट (Hyderabad Stadium Pitch Report in Hindi) के बारे मे विस्तार से बताने वाले है।

स्थापना 2003
नाम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम
अन्य नाम हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम
स्थान हैदराबाद
दर्शक बैठने की क्षमता 55,000
छोर शिव लाल यादव छोर और वीवीएस लक्ष्मण छोर
लेख प्रकार राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट
पिच क्यूरेटर

Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report in Hindi (Batting or Bowling) | SRH vs PBKS Today Match Pitch Report in Hindi

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के अनुसार यह एक बल्लेबाजी पिच मानी जाती है। राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल मानी जाती है। क्यों की दूसरी पारी मे पिच स्पिनर और माध्यम तेज गेंदबाज के लिए अनुकूल होती है।

हालांकि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच शुरुआती ओवर मे पिच धीमी हो जाती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाती है। इस पिच पर पहले तेज गेंदबाजों को मदत मिलती है लेकिन पिच धीमी होने के बाद स्पिनर को गेंदबाजी मे मदत मिलने लगती है।

कुल मिलकर अगर देखा जाए तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम बल्लेबाजों और स्पिनर गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर बड़े स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है इस लिए हम यह कह सकते है की यह एक बल्लेबाजी पिच है। 

Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad Last T20 Match Scorecard : हैदराबाद स्टेडियम मे खेला गया लास्ट t20 मैच

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे आखिरी मैच (Rajiv Gandhi Stadium Last T20 Match) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर 2022 को खेला गया था। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 186 रनों लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 1 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से जीत लिया था।

  • ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सर्वाधिक कैमरन ग्रीन (52 रन) और टिम डेविड (54 रन) ने अर्धशतक लगाया था।
  • भारत की तरफ से सर्वाधिक अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिया था।
  • भारत की तरफ से विराट कोहली (63 रन) और सूर्यकुमार यादव (69 रन) ने अर्धशतक लगाया था।
  • ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट डेनियल सैम्स ने लिया था।

इस (last match played in Hyderabad Stadium) मैच के बाद मोहाली स्टेडियम मे अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है।

Rajiv Gandhi International Stadium IPL Record : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

इस स्टेडियम में अभी तक कुल 64 आईपीएल मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 28 मैचों में जीत मिली है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 मैचों में जीत मिली है। नीचे हमने आपको विस्तार से टेबल मे बताया है।

हैदराबाद स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच 65
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 28
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 37
टाइ 0
औसत स्कोर 165-175
अधिकतम स्कोर 231/2  (सनराइजर्स हैदराबाद)
न्यूनतम स्कोर 80/10 (दिल्ली)

SRH vs PBKS Pitch Report in Hindi : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को हैदराबाद (Hyderabad Pitch Report in Hindi) क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। हैदराबाद स्टेडियम मे 55 हजार दर्शक एक साथ बैठ कर मैच का आनंद ले सकते है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम सनराइजर्स हैदराबाद टीम का होम ग्राउंड है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट टुडे की बात करें तो हैदराबाद मे मौसम की स्थिति भी पिच की प्रकृति निर्धारण करने मे अहम भूमिका निभाती है। गर्मियों के शुरुवाती दिनो मे पिच शुष्क हो जाती है। जिसकी वजह से यह पिच स्पिनर को अधिक टर्न प्रदान करता है। मानसून के मौसम में, पिच अप्रत्याशित हो सकती है, गेंद कभी-कभी फिसल कर सतह पर चिपक जाती है।

हैदराबाद स्टेडियम में अभी तक कुल 65 आईपीएल मैच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 29 मैचों में जीत मिली है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 37 मैचों में जीत मिली है। इस स्टेडियम मे आईपीएल टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते है।

  • इस पिच पर अब तक सबसे अधिक रन डेविड वॉर्नर ने 31 पारियों मे 1602 रन बनाए है।
  • सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रेकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर (71) के नाम ही है।
  • इस पिच पर एक मैच से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के अलजारी जोसफ (6/12) के नाम है।
  • हैदराबाद की इस पिच पर सबसे अधिक 31 विकेट भूनेश्वर कुमार ने लिया है।

Hyderabad Stadium Stadium T20 Records (International) : राजीव गांधी हैदराबाद स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैच मे रिकॉर्ड

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम t20 रिकॉर्ड
कुल मैच 5
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 2
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 3
टाइ 0
औसत स्कोर 168
अधिकतम स्कोर 209/4 (भारत)
न्यूनतम स्कोर 122 (बांग्लादेश)
उच्चतम स्कोर पीछा किया 209 (भारत)
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया 145 (अफगानिस्तान)

Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad Last 5 IPL t20 Match : राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद मे पिछले 5 आईपीएल टी20 मैच

तारीख जीत हार अंतर
14 अप्रैल 2019 दिल्ली (155/7) सनराइजर्स हैदराबाद (116) 39 रन
17 अप्रैल 2019 सनराइजर्स हैदराबाद (137/4) सीएसके (132/5) 6 विकेट
21 अप्रैल 2019 सनराइजर्स हैदराबाद (161/1) केकेआर (158/8) 9 विकेट
29 अप्रैल 2019 सनराइजर्स हैदराबाद (212/6) पंजाब (167/8) 45 रन
2 अप्रैल 2023 राजस्थान (203/5) सनराइजर्स हैदराबाद (138/8) 72 रन
IPL News In Hindi

राजीव गांधी स्टेडियम मौसम रिपोर्ट | Rajiv Gandhi International Stadium Weather Report in Hindi

हैदराबाद के मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक कोई बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार हैदराबाद मे मैच के दौरान तेज धूप खिली धूप के साथ आसमान मे हल्के बादल होने की संभवना है।

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X