जैसा कि आप सभी जानते हैं मुंबई इंडियंस के लिए इस बार भी में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस प्लीज चुनौती इस बार यह होगी कि जसप्रीत बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करके अपने कमजोर गेंदबाजी क्रम को मजबूत बनाया जाए।
तो आज हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं कि मुंबई इंडियंस किन तीन खिलाड़ियों पर जसप्रीत बुमराह की जगह दाव लगा सकती है।
1. धवल कुलकर्णी
जसप्रीत बुमराह की जगह देने के लिए मुंबई इंडियंस के पास सबसे पहला विकल्प धवल कुलकर्णी होना चाहिए। 34 साल के धवल कुलकर्णी का आईपीएल में लंबा चौड़ा अनुभव रहा है और इससे पहले वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी कई बार रह चुके हैं। हालांकि पिछली दो बार की आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला है।
आईपीएल 2008 से आई पी एल 2021 के बीच धवल कुलकर्णी ने मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और फिर मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे आईपीएल इतिहास के 92 मैचों में 86 विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल 2016 धवल कुलकर्णी के लिए सबसे अच्छा साल रहा है इस सीजन उन्होंने गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे।
अनुभवी होने की वजह से और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से ही खेलने की एक बड़ी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम इस खिलाड़ी को जसप्रीत बुमराह की जगह तरजीह दे सकती है।
2. वरुण एरोन
इस लिस्ट में दूसरा नाम झारखंड के तूफानी गेंदबाज वरुण एरॉन का है। भारत के लिए गेंदबाजी कर चुके वरुण एरोन मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह गेंदबाजी कर सकते हैं। एक समय पर अपनी गेंदबाजी स्पीड की वजह से वरुण एरोन क्रिकेट जगत में काफी चर्चा में रहे हैं।
हालांकि अब वह घरेलू क्रिकेट में भी अपनी चमक खो चुके हैं बावजूद इसके वरुण एरोन के अनुभव को देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें अपनी टोली में शामिल कर सकती है।
वरुण एरोन ने आईपीएल में कुल 52 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किया है।
3. अनिकेत चौधरी
बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस के पास जो तीसरा और सबसे बेहतर विकल्प मौजूद है वह है अनिकेत चौधरी। राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनिकेत चौधरी बीते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांच मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।
क्योंकि यह प्रदर्शन T20 फॉर्मेट में ही है और हाल ही में खेला भी गया है ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए यह खिलाड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
अनुभव की बात करें तो इस खिलाड़ी के पास आईपीएल में कुछ खास अनुभव नहीं है। साल 2016 और 2017 में उन्होंने राज चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 5 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं। वहीं घरेलू स्तर पर उन्होंने 39 T20 मैच खेले जिनमें उनके नाम 47 विकेट दर्ज हैं।
हालांकि इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है? कौन सा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस की टीम के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकता है?