Rishabh Pant Replacement : ऋषभ पंत की जगह पश्चिम बंगाल के इस खिलाड़ी मिली जगह, जानिए कौन हैं अभिषेक पोरेल

आईपीएल की शुरुआत में अब महज कुछ ही घंटो का वक्त बचा है। ठीक उससे पहले अब जाकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का एलान कर दिया है। आपको पता ही होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में चोटिल हो जाने की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हो गये है। rishabh pant replacement

ऋषभ पंत के जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बंगाल के खिलाड़ी अभिषेक पोरेल को अपनी टीम में जगह दी है। अभिषेक पोरेल का पिछला घरेलू सीजन काफी शानदार रहा है। हालांकि आपको बता दें, उन्होंने पिछले साल ही घरेलू क्रिकेट में पदार्पण भी किया है। जिसमें उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।

ऋषभ पंत की तरह अभिषेक पोरेल भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अभिषेक पोरेल ने कुल 16 मैच खेले हैं। जिसकी 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने कुल 695 रन बनाये हैं। इस दौरान इनके बल्ले से कुल 5 अर्द्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस बार आईपीएल 2023 की कप्तानी का भार आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर के हाथों में है। डेविड वार्नर इससे पहले भी आईपीएल में सफल कप्तान साबित हो चुके हैं। उनकी ही कप्तानी में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम को अपना पहला खिताब मिला था।

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X