आईपीएल को लेकर श्रीसंत का रिश्ता काफी कुछ अच्छा नहीं रहा है। अब इस बार यानी आईपीएल 2023 की शुरुआत में भी कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी और गेंदबाज श्रीसंत ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
श्रीसंत की ये भविष्यवाणी चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को तो अच्छी नहीं लगेगी लेकिन सालों से आईपीएल जीतने का ख्वाब लेकर हर सीजन अपने फैंस को मायूस करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जरूर खुश कर देगी।
आईपीएल 2023 को लेकर जब श्रीसंत से सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं लगता, इस बार का आईपीएल खिताब सीएसके जीतेगी, मेरे मुताबिक आईपीएल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीतने जा रही है।”
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है। चेन्नई सुपर किंग्स की कुल 4 आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा चुकी है।
जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो पिछले 15 आईपीएल सीजन होने के बाद भी ये टीम एक भी बार खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है।
आपको बता दें कि श्रीसंत पर आईपीएल में मैच फिक्सिंग का आरोप लग चुका है। जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें पूरे जीवन क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था। हालांकि कोर्ट ने उन्हें अब इस आरोप से मुक्त कर दिया है।
लेकिन बीसीसीआई या कोई भी आईपीएल टीम ने उन्हें अपनी टीम उसके बाद से शामिल नहीं किया है। आईपीएल नीलामी में भी उन्होंने कई बार अपना नाम भेजा लेकिन उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिल सका।