संदीप वॉरियर का जीवन परिचय। | Sandeep Warrier Biography in Hindi

इंडियन प्रिमियर लीग 2023 के लिए मुंबई इंडियंस टीम ने जसप्रीत बुमराह के विकल्प की घोषणा कर दी है। बुमराह के जगह मुंबई ने टीम ने संदीप वारियर को शामिल किया है। जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके है। इस लेख मे हम आपको जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर टीम मे शामिल किए गए संदीप वारियर के बारे मे जानेंगे।

Sandeep Warrier Biography in Hindi (Sandeep Warrier IPL)
नाम शंकरकुट्टी संदीप वॉरियर
उपनाम संदीप वॉरियर
जन्म 4 अप्रैल 1991
जन्म स्थान त्रिशूर, केरल, भारत
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नाम आराध्या कस्तूरीराज
कॉलेज फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ
साइंस एंड टेक्नोलॉजी
(FISAT)
पेशा क्रिकेटर
लम्बाई 1.85 मीटर या
185 सेंटीमीटर
बल्लेबाजी दाएं हाथ के बल्लेबाज
बोलिंग दाएं हाथ के मीडियम
सीम बॉलर
भूमिका गेंदबाज
राज्य टीम तमिलनाडु
अंतर्राष्ट्रीय
पदार्पण
अभी नहीं
राष्ट्रीयता भारतीय
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस

संदीप वॉरियर कौन है? : Sandeep Warrier Biography in Hindi

संदीप वॉरियर का जन्म 4 अप्रैल 1991 को त्रिशूर, केरल मे हुआ था। उनके पिता का नाम शंकरकुट्टी और माता का नाम लक्ष्मी है। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई से की फिर बाद मे केरल शिफ्ट हो गए। वो हादिने हाथ से गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। संदीप वॉरियर दाएं हाथ के मीडियम सीमर बॉलर है। वो इंडिया अंडर-23 टीम में खेल चुके हैं साथ ही वो आइपीएल में केकेआर और आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं। संदीप वारियर ने घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें मुंबई इंडियन टीम मैच खेलने का मौका मिला है।

24 नवंबर 2012 को, उन्होंने 2012-13 की रणजी ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ केरल के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। आईपीएल में संदीप दूसरी बार किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। 2019 में, संदीप ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आराध्या कस्तूरीराज से शादी की, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्केटर है।

संदीप वॉरियर का आईपीएल कैरियर | Sandeep Warrier Ipl Carrier

संदीप वॉरियर ने अब तक कुल 5 आईपीएल मैच खेले है, जिसमे उन्होने 67 की औसत के साथ कुल 2 विकेट लिए है। जिसमें 2/31 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़े के साथ लगभग 7.88 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं। आईपीएल नीलामी 2021 मे कोलकाता ने फ्रेंचाइजी ने 20.00 लाख रुपये में संदीप वारियर को खरीदा था।

संदीप वॉरियर से जुड़े खेल से जुड़े आंकड़े | Sandeep Warrier Stats in Hindi

संदीप वॉरियर के कैरियर की बात करें तो इन्हे 46 फ़र्स्ट क्लास 39 लिस्ट ए और 42 टी20 मैच खेलने का अनुभव प्राप्त है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संदीप वारियर 2.83 की इकॉनमी रेट से 217 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 153 विकेट दर्ज है। वहीं टी20 में संदीप ने कुल 43 विकेट झटके हैं।

प्रतियोगिता फ़र्स्ट क्लास लिस्ट A टी 20
मैच 46 39 42
रन बनाये 79 5 13
औसत बल्लेबाजी 2.82 1.25 4.33
शतक/अर्धशतक 0/0 0/0 0/0
उच्च स्कोर 12 1 7
गेंद किया 8137 1709 906
विकेट 153 48 43
औसत गेंदबाजी 24.22 32.16 25.00
एक पारी में 5 विकेट 10 0 0
श्रेष्ठ गेंदबाजी 6/44 4/51 3/19
कैच 13 8 7

 

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X