शार्दुल के बल्ले ने तोड़े ढेरों रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

कोलकाता में RCB और KKR के बीच खेले जा रहें IPL मैच में आज शार्दूल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम रिकॉर्ड बनाया हैं। ईडन गार्डन में खेले जा रहे मैच में बैंगलोर ने टॉस जीत कर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 5 विकेट मात्र 89 रनों पर गिरने के बाद जब शार्दूल ठाकुर 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो कोलकाता काफी संकट में घिरी हुई थी।

शार्दुल के बल्ले ने तोड़े ढेरों रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

शार्दूल ठाकुर ने महज 29 गेंदों पर 68 रनों की आक्रामक पारी खेली, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके एवं 3 छक्के जड़े। रिंकू सिंह के साथ मिलकर ठाकुर ने कोलकाता के लिए 6ठे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी निभा कर कोलकाता को 200 रनों के पार पहुँचाया। ये शार्दूल ठाकुर का टी20 क्रिकेट में पहला अर्धशतक हैं। वैसे तो शार्दूल ठाकुर ने पहले भी काफी उपयोगी पारी खेली हैं परंतु उनकी आज की ये पारी सबसे बेहतरीन पारी रही हैं।

ठाकुर ने IPLमें 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया रिकॉर्ड

शार्दूल ने 29 गेंदों पर 68 रनों की धुंआधार पारी खेलने के साथ ही IPL की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया हैं। IPL में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शार्दूल ठाकुर तीसरे नंबर पर हैं।

स्कोर (गेंद) खिलाडी विरुद्ध स्थान एवं वर्ष
88*(36) आंद्रे रसेल (KKR) CSK चेन्नई, 2018
68 (30) ड्वेन ब्रावो (CSK) MI मुंबई, 2018
68 (29) शार्दूल ठाकुर (KKR) RCB कोलकाता, आज
66* (34) पैट कम्मिन्स (KKR) CSK मुंबई, 2021
66* (34) दिनेश कार्तिक (RCB) DC मुंबई, 2022

छठे विकेट के लिए रिंकू सिंह एवं शार्दूल ठाकुर ने बनाई रिकॉर्ड साझेदारी

शार्दूल ठाकुर के अलावा कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने भी काफी उपयोगी एवं आक्रामक पारी खेली, उन्होंने 33 गेंदों पर 3 छक्के एवं 2 चौके की मदद से 46 रनों की पारी खेली। ठाकुर और रिंकू ने कोलकाता के लिए छठे विकेट के लिए 103 रनों की पार्टनरशिप की और IPL के इतिहास में ये भी एक रिकॉर्ड बन चुका हैं।  IPL में छठे विकेट या उसके बाद  के लिए शतकीय साझेदारियों में इन दोनों की ये साझेदारी तीसरे नंबर पर आ गई हैं।

इसे भी पढ़ें- 

साझेदारी खिलाड़ी विरुद्ध स्थान एवं वर्ष
122* अंबाती रायडू एवं कीरोन पोलार्ड (MI) RCB बैंगलोर, 2012
104 डेविड हसी एवं ऋद्धिमान साहा (PBKS) KKR मोहाली, 2008
103 शार्दूल ठाकुर एवं रिंकू सिंह (KKR) RCB कोलकाता, आज
100 जगदीशा सूचित एवं हरभजन सिंह (MI) PBKS मुंबई, 2015

इसे भी पढ़ें- 

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X