RR vs PBKS : हेटमेयर एवं जुरेल की तूफानी साझेदारी ने बनाया मैच को रोमांचक

गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स एवं पंजाब किंग्स के बीच इस सीजन का आठवां मुकाबला खेला गया। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया जिसका पंजाब के बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह एवं शिखर धवन ने बेहद ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ें। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाए और राजस्थान को जीतने के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया।

हेटमेयर एवं जुरेल की तूफानी साझेदारी ने बनाया मैच को रोमांचक

राजस्थान की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नही रही और मात्र 57 रनों पर ही उन्होंने 3 विकेट खो दिये थे। कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 42 रनों की तेज-तर्रार पारी तो खेली पर वो भी आउट हो कर पविलियन की तरफ चल दिये। लगातार अंतराल पर विकेट खोने की वजह से 15 ओवर में उनका स्कोर 124/6 हो गया था और ऐसे में जीत का लक्ष्य उनसे काफी दूर हो चुका था। लेकिन ऐसे समय में शिमरन हैटमेयर और ध्रुव जुरेल ने राजस्थान की डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश की।

आक्रामक साझेदारी से बनाई राजस्थान की जीत की उम्मीदें

हेटमायर और कल के मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किए ध्रुव जुरेल ने तेजी से रन बनाते हुए मैच में राजस्थान को बनाए रखा। एक समय रॉयल्स को 30 गेंदों में 74 रनों की दरकार थी, दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए मात्र 27 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी की। पारी की 17वें ओवर में पंजाब के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले एलिस के इस ओवर में 16 रन आये। उसके बाद सैम करन के ओवर में हैटमायर ने 2 छक्के एवं 1 चौके की मदद से 19 रन कूट डालें।

इसे भी पढ़ें- 

आखिरी 2 ओवर में थी 34 रनों की दरकार

पारी के आखिरी 2 ओवर बचे थे और उसमें रॉयल्स को 34 रन बनाने थे और सबकी उम्मीदें हेटमायर एवं जुरेल पर थी और उम्मीदें भी सही साबित होने लगी थी जब अर्शदीप के ओवर में ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके एवं 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 18 रन जुटाए। आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी और मैच एक रोमांचक मोड़ ले चुका था।

करन के आखिरी ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को कोई भी मौका नही दिया, रॉयल्स के जीतने की उम्मीद रही सही उम्मीद भी हैटमायर के रन आउट होने के बाद खत्म हो गयी। रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 2 छक्के एवं 3 चौके की मदद से 32 रन बनाए तो हैटमायर ने 3 छक्के एवं 1 चौके की मदद से 18 गेंदों पर 36 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें- 

 

Leave a Comment

Latest Post
IPL Special

मुंबई vs चेन्नई, हेड टू हेड रिकॉर्ड

X